आज के इस लेख में हम फोन में ऐप्स पर लॉक कैसे डालें? इसके बारे में जानेंगे, अगर आपके फोन के ऐप्स लॉक नही है और आप किसी भी एप्प को लॉक कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

अगर आप अपने Android डिवाइस पर किसी ऐप को लॉक करना चाहते हैं ताकि कोई और उसका उपयोग न कर सके? यहां बताया गया है कि आप अपने ऐप्स को लॉक करके अतिरिक्त सुरक्षा कैसे जोड़ सकते हैं।

अधिकांश उपयोगकर्ता वर्तमान में अपने Android डिवाइस पर fingerprint scanner, पिन लॉक,फेस लॉक का उपयोग करते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने डिवाइस पर किसी ऐप को लॉक करके सुरक्षित करना चाहते हैं तो देर किस बात की आइये जानते हैं ऐप में लॉक कैसे लगाएं:

फोन में ऐप्स पर लॉक कैसे डालें? जानिए आसान तरीका

फोन में ऐप्स को लॉक करने का फायदा

अपने मोबाइल डिवाइस को अन्य उपयोगकर्ता से सुरक्षित रखना इन दिनों आवश्यक है, क्योंकि आपने मोबाइल डिवाइस में बहुत सारा प्रसनल इन्फोर्शन होता है जिसे हम किसी और लोगो को दिखाना नही चाहते है। फोन में ऐप लॉक कैसे लगाये इसके बारे में जानने से पहले ऐप्स लॉक लगाने के फायदा आपको पता होना चाहिए

  1. एक अच्छा ऐप लॉक आपको ऐप्स को आसानी से और तेज़ी से लॉक करने की अनुमति देगा।
  2. आप ऐप्स लॉक का उपयोग करते है तो आपका फोन को कोई छेड़-छाड़ नही कर सकता है।
  3. ऐप लॉक अप टू डेट रहता है यह आपको अवांछित ऐप्स को आसानी से हटाकर अपने फ़ोन की स्टोरेज को आसानी से नियंत्रित करने की अनुमति देता है।
  4. ऐप लॉक आपके फ़ोटो या ईमेल जैसी विशिष्ट सामग्री को लॉक करने में मदद करता है। यह प्राइवेसी गार्ड की तरह काम करता है अगर आप आपके फोन में लॉक लगाए है तो आपके डेटा को कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता।
  5. बहुत सारे ऐप्स लॉक में बैकअप लेन का ऑप्शन रहता है अगर आपके फोन में कोई भी देता डिलीट हो जाता है तो उसे ऐप्स लॉक के माध्यम से बैकअप ले सकतें है।
  6. यदि आपका फोन चोरी हो जाता है तो आपके फोन में ऐप्स लॉक लगा है तो कोई भी आपके फोन का डाटा का उपयोग नहीं कर सकता है, इसलिए आप एक अच्छा ऐप्स लॉक का उपयोग करे। और आपने इंफॉर्मेशन को सुरक्षित करे।

फोन में ऐप्स पर लॉक कैसे डालें

आप Google Play Store पर उपलब्ध लॉक लगाने वाला ऐप डाउनलोड करके आप अपने Android डिवाइस पर ऐप्स लॉक कर सकते हैं। ये ऐप आपको ऐप लॉकिंग के अलावा सिस्टम सेटिंग्स को लॉक करने की अनुमति देगा। किसी ऐप को लॉक करते समय, आपको एक पैटर्न या पिन का उपयोग करना चाहिए। आपने किसी भी ऐप में पासवर्ड कैसे डाला जाता है, जानने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले आप अपने फोन में Google Play स्टोर खोले और AppLock टाइप करके सर्च करे।
  2. इसके बाद AppLock का एप्लीकेशन सामने आ जाएगा उसे आप इंस्टाल करे।
  3. इंस्टाल करने के बाद AppLock को ओपन करे जैसे ही AppLock ऐप्स को ओपन करते है तो पैटर्न या पासपोर्ट लगाने के ऑप्शन मिलता है। आप अपने अनुसार पासपोर्ट या पैटर्न लगा सकते है। जैसे हम पैटर्न का उपयोग कर रहे है।
  4. इसके बाद AppLock का होम स्क्रीन खुलेगा। AppLock का हमे स्क्रीन खुलते ही आपको नीचे जाना है नीचे आपको आपका सारा ऐप्स दिखाई देगा।
  5. जिस ऐप्स को लॉक करना है उसके आगे लॉक का ऑप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करे, क्लिक करते ही Pramit का ऑप्शन मिलेगा उसमे आप क्लिक करे।
  6. Pramit में क्लिक करने के बाद Pramit usage access को Enable करे।
  7. एनेबल करने के बाद आपका ऐप्स लॉक हो जायेगा।

इन्हें भी देखें

लॉक लगाने वाला ऐप डाउनलोड करें

आज के समय में प्ले स्टोर में ऐप्स में लॉक लगाने, गैलरी लॉक करने के लिए कई सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है, हमने नीचे कुछ बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसके मदद से आप आसानी से अपने फोन में ऐप्स पर लॉक लगा सकते हैं। आइये जानते हैं लॉक लगाने वाला ऐप्स के बारे में:

AppLock

यह ऐप लॉक प्ले स्टोर पर सबसे लोकप्रिय ऐप लॉकर है। इस ऐप्स को 100 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। यह बेहतरीन लॉक लगाने वाला ऐप है। आप ऐप लॉक का उपयोग ऐप्स के साथ-साथ वाईफाई, ब्लूटूथ और मोबाइल डेटा जैसे विभिन्न एंड्रॉइड टॉगल को लॉक कर सकते हैं। आप ऐपलॉक का उपयोग एक कवर बनाने के लिए भी कर सकते हैं जो एक चेतावनी संदेश की तरह दिखता है जिसमें लिखा होता है कि “ऐप बंद हो गया है,” जो मानक एंड्रॉइड सावधानियों में से एक है।


आप ऐप्स को छुपाने का विकल्प भी चुन सकते हैं और ऐप्स को अनइंस्टॉल होने से रोक सकते हैं। इस ऐप्स के माध्यम से आप पावर-बचत भी कर सकते है, इसलिए यदि आप इसका उपयोग करते हैं तो आपको ऐप लॉक के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि आपके डिवाइस की बैटरी खत्म होगी या नहीं। ऐप में एक फोटो और वीडियो वॉल्ट के साथ-साथ प्लगइन संगतता भी शामिल है। AppLock आपके फोन को सुरच्छित करता है ये ऐप्स बिना मिस्टेक किए कार्य करता है।

Perfect Applock 

एप्स पर लॉक लगाने वाला ऐप्स की सूची में Perfect Applock बहुत ही अच्छा एप है। इस एप के माध्यम से आप अपने फोन के एप्लीकेशन को सिक्योर बना सकते है। Perfect Applock एप्लीकेशन को Play store से 10,000,000+ से ज्यादा बार Install कर लिया गया है। जिसको यूजर द्वारा 4.3 का Reting दिया गया है।

इस ऐप्स के माध्यम से वाई फाई, ब्लूटूथ, Usb Support को भी लॉक कर सकते है और इस ऐप्स में लॉक करने के लिए पिन, पैटर्न और पासवर्ड का उपयोग कर सकते है इसमें एक बेस्ट फीचर भी होता है। जिसमे कोई भी आपके फोन में ऐप्स को खिलाना चाहे। और गलत पिन डाले तो ऐप्स उसका फोटो खींच लेता है।

Norton App Lock

अगर आप प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा सा एप इनस्टॉल करना चाहते है तो यह एप आपके लिए बेस्ट ऐप्स है। इस एप के में माध्यम से आप अपने फोन के सभी एप्लीकेशन को Secure कर सकते है। इस ऐप्स को 1,000,000+ से भी ज्यादा इंस्टॉल हो चुका है। इस ऐप्स को इंस्टाल किए गए लोग 4.4 का रेटिंग्स दिया है।

इस ऐप्स के माध्यम से ऐप्स को लॉक करने के साथ साथ फोटो विडियो को भी लॉक कर सकते है। इस ऐप्स में आप पिन, पैटर्न और पासवर्ड डाल कर लॉक लगा सकते है और इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

App Lock Master

लॉक लगाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस एप को इंस्टॉल कर सकते है। इस ऐप्स को 100 मिलियन से भी अधिक लोग इंस्टॉल कर चुके है। इस ऐप्स में लॉक करने के लिए पिन, पैटर्न का उपयोग कर सकते है। App Lock Master ऐप्स बहुत ही लोकप्रिय ऐप्स है। जिसकी Rating 4.5 है इसमें आप फ्री में थीम्स बदल सकते है और इस ऐप्स को आप Hide भी कर सकते है। इसे ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Fingersecurity

अगर आप ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे है। जिसको हम सरल तरीके से उपयोग कर सकें और जिसका इंटरफेस सिंपल हो तो यह ऐप्स आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इस ऐप्स के माध्यम से आप पिन लॉक और पासवर्ड लॉक आसानी से सेट कर सकते है। इस ऐप्स में Widget Enable कर सकते है और इस ऐप्स में आप Fingerprint लॉक का उपयोग कर सकते है।

इसमें आप थीम्स को बदल सकते है Fingersecurity ऐप्स में आटोमेटिक ऐप्स लॉक करने का आप्शन होता है। इस एप को 1,000,000+ से भी ज्यादा बार इनस्टॉल कर लिया गया है। इस ऐप्स के माध्यम से बहुत सारे ऐप्स लो लॉक कर सकते है। इस ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के इंस्टॉल कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में फोन में ऐप्स पर लॉक कैसे डालें? इसके बारे में जाना। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से आपने फोन में ऐप्स पर लॉक लगा पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें