आज के इस लेख में हम ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप चलती ट्रेन का लाइव लोकेशन पता करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय में लगभग सभी लोग ट्रेन में सफर करते है या आप ट्रेन में सफर करना चाहते है तो आपको ट्रेन का लाइव लोकेशन जानना बहुत जरूरी है क्योंकि रेल के लाइव लोकेशन से पता चलता है की आप ट्रेन कहा पहुंचा है या कहा पहुंचने वाला है जिससे आप ट्रेन में चढ़ने या उतरने के लिए तैयार रहते है। यात्रा करने के दौरान अगर आपके मन भी में यह सवाल आता है की कैसे पता करे की ट्रेन कहां पहुंची है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आज के समय में आप मोबाइल में ही किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं।

भारतीय रेल नेटवर्क सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जिसमे एक दिन में लाखो लोग सफर करते है और ट्रेन का लाइव लोकेशन पता करना चाहते है लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण ट्रेन का लाइव लोकेशन नही देख पाते है जिससे परेशानियों का सामना करना पढ़ता है यदि आप ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे?

यदि आप ट्रेन में कही जा रहे है या ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करना चाहते है तो आपको गूगल में या प्ले स्टोर में बहुत सारा वेबसाइट और ऐप मिल जाएंगे जिनके जरिए आप ट्रेन का लाइव लोकेशन पता कर सकते है लेकिन आज के इस लेख में हम बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप ट्रेन के नाम और ट्रेन नंबर से उसका लोकेशन पता कर सकते है।

ऑनलाइन ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे देखे?

यदि आप ट्रेन की लाइव लोकेशन ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप www.railmitra.com वेबसाइट में ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है। ट्रेन का लाइव लोकेशन चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउजर ओपन करे और www.railmitra.com करके सर्च करे।
  2. अब इसका वेबसाइट ओपन हो जायेगा और इसमें बहुत सारा ऑप्शन भी दिखाई देगा।
  3. आपको Train live status पर क्लिक करना है और ट्रेन का नाम या ट्रेन नंबर टाइप करके date सेलेक्ट कर ले।
  4. इसके बाद check live status पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करते ही आपको ट्रेन का लाइव लोकेशन दिखाई देगा।

इस प्रकार से आप ऑनलाइन www.railmitra.com साइट से ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है।

ट्रेन के नाम से ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे चेक करे?

अगर आप ट्रेन का लाइव ट्रेन के नाम से चेक करना चाहते है तो आप www.ixigo.com साइट से ट्रेन के नाम से ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है। ट्रेन के नाम से ट्रेन का लाइव लोकेशन चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले इस www.ixigo.com लिंक कर क्लिक करे।
  2. क्लिक करने के बाद ixigo का साइट ओपन हो जायेगा।
  3. इसके बाद “TRAIN NAME/NUMBER” के नीचे आपको ट्रेन का नाम टाइप करे।
  4. इसके बाद “Search” पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करते ही आप ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है।

इस प्रकार से आप ट्रेन के नाम से ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है।

Google Map से ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे देखे करे?

Google Map से ट्रेन का लाइव लोकेशन पता करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में google play store ओपन करे और google map को अपडेट करे ले।
  2. इसके बाद अपने मोबाइल में Google Map ओपन करे।
  3. अब सर्च बॉक्स में जाए और जहा जा रहे है या जहा जाना चाहत है उसका लोकेशन टाइप करके सर्च करे।
  4. इसके बाद Directions पर क्लिक करे।
  5. अब ट्रेन के लोगो पर क्लिक करे और अपना लोकेशन टाइप करे।
  6. वहा आपको बहुत सारे ट्रेन का लिस्ट मिले जाएगा, आपको ट्रेन नंबर और नाम मिलाकर उस पर क्लिक करे।
  7. क्लिक करते ही ट्रेन का लाइव लोकेशन दिखने लगेगा।

बिना इंटरनेट के ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे चेक करे?

यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट (डाटा) नही है और आप ट्रेन का लाइव लोकेशन चेक करना चाहते है तो आप Where is my train App से आप ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है इस ऐप से ट्रेन का लाइव लोकेशन दिखाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में google play store ओपन करे और Where is my train टाइप करके सर्च करे।
  2. इसके बाद आपके स्क्रीन में Where is my train App आ जाएगा।
  3. अब आपको install पर क्लिक करना है।
  4. इंस्टॉल पर क्लिक करते ही कुछ समय बाद Where is my train App आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा।
  5. इसके बाद Where is my train App को ओपन करे।
  6. इसके बाद train no. / train name पर क्लिक करे और ट्रेन का नंबर और नाम टाइप करके सर्च करे।
  7. सर्च करने के बाद आप ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है।

इस प्रकार से आप Where is my train App से आप ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है।

नोट: एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी, एक बार एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद यह ऐप बिना इंटरनेट के काम करता है और आप आसानी से बिना इंटरनेट के आपके ट्रेन की लोकेशन पता कर सकते हैं।

ऐप से ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे पता करे?

अगर आप लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप्स चाहिए तो आपके जानकारी के लिए बता दू कि NTEC App बेस्ट एप्लिकेशन है जिसके जरिए आप लाइव लोकेशन चेक कर सकते है NTEC App से ट्रेन का लाइव लोकेशन देखने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में google play store ओपन करे और NTEC App टाइप करके सर्च करे।
  2. इसके बाद आपके स्क्रीन में NTEC App आ जाएगा।
  3. अब आपको install पर क्लिक करना है। कुछ समय बाद आपके मोबाइल में NTEC App इंस्टॉल हो जायेगा।
  4. इसके बाद NTEC App को ओपन करे।
  5. इसके बाद spot your train क्लिक करे और ट्रेन का नाम और नंबर टाइप करके सर्च करे।
  6. इसके बाद आप लाइव लोकेशन देख सकते है।

इस तरह से ऐप की मदद से ट्रेन का लाइव लोकेशन चेक कर सकते है।

जियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखें

अगर आप जिओ फोन यूजर है तो आप भी आसानी से जिओ फोन में ट्रेन लोकेशन देख सकते हैं, आप नीचे दिए गए वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते हैं। बस आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जिस ट्रेन के लोकेशन के बारे में जानकारी चाहते हैं उसका डिटेल्स भरें

  1. https://www.railmitra.com/live-train-running-status
  2. https://www.ixigo.com/trains/train-running-status

आज के इस आर्टिकल में हम ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करे, इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल पढ़ने के बाद आप ट्रेन की लाइव लोकेशन पता कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें