आज के इस लेख में हम व्हाट्सएप पर नंबर कैसे भेजें, इसके बारे में जानेंगे, अगर आप व्हाट्सएप पर नंबर भेजना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यदि आप व्हाट्सएप में मोबाइल नबर भेजना चाहते है तो चिंता करने की कोई बात नही है आज के इस लेख में हम बताएंगे की आप व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर कैसे भेज सकते है।

Whatsaap आज के तारीख में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो व्हाट्सएप को नही जानता होगा। व्हाट्सएप में आप लोगो के साथ चैट, वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल कर सकते है इसमें आप फोटो, वीडियो, मोबाइल नंबर, डॉक्यूमेंट भेज सकते है।

व्हाट्सएप पर नंबर कैसे भेजें, जानिए कुछ आसान तरीके

व्हाट्सएप पर नंबर कैसे भेजें?

व्हाट्सएप सबसे ज्यादा किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है व्हाट्सएप में आप मैसेज करने के साथ साथ आप अपना मोबाइल नंबर को भी भेज सकते है। Whatsapp में मोबाइल नबर भेजने के लिए आप पहले डाटा (इंटरनेट) ऑन कर ले, क्युकी व्हाट्सएप एक ऑनलाइन ऐप है। यदि आपके मोबाइल में डाटा (इंटरनेट) नही है तो आप व्हाट्सएप में मोबाइल नंबर नही भेज सकते है। व्हाट्सएप में आप दो तरीको से नंबर भेज सकते है। व्हाट्सएप में अपना मोबाइल नंबर भेजने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

व्हाट्सएप में मोबाइल नंबर भेजने के लिए पहला तरीका –

  1. Whatsapp में मोबाइल नबर भेजने के लिए सबसे पहले आपने मोबाइल में Whatsapp App ओपन करे।
  2. इसके बाद अटैच का लोगो दिखाई देता है उस पर क्लिक करे।
  3. अब आपको बहोत सारा ऑप्शन दिखाई देगा, आप contact वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद नंबर सेलेक्ट करे जिसे आप व्हाट्सएप पर भेजना चाहते है।
  5. सेलेक्ट करने के बाद एरो के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  6. क्लिक करते ही आपको sand करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  7. क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर sand हो जायेगा।

इन्हें भी देखें

व्हाट्सएप में मोबाइल नंबर भेजने के लिए दूसरा तरीका –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में contact app ओपन करे।
  2. इसके बाद जिस नंबर को आप व्हाट्सएप में भेजना चाहते है, उस नंबर पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आप दाए साइड थ्री डॉट पर क्लिक करे।
  4. अब आप share पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद file पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद व्हाट्सएप पर क्लिक करे।
  7. अब आप जिसको नंबर भेजना चाहते है उस पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद send के लोगो पर क्लिक करे।
  9. Send पर क्लिक करते ही नबर send हो जायेगा।

इस प्रकार से आप व्हाट्सएप में मोबाइल नंबर भेज सकते है।

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर नंबर कैसे भेजें?

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मोबाइल नबर भेजने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल का डाटा ऑन कर ले।
  2. इसके बाद अपने मोबाइल में Whatsapp App ओपन करे।
  3. जिसको आप मोबाइल नबर भेजना चाहते है उस पे क्लिक करे।
  4. क्लिक करने के बाद नाम और मोबाइल नंबर टाइप करे और sand पर क्लिक करे।
  5. send कर क्लिक करते ही मोबाइल नंबर send हो जायेगा।

इस प्रकार से आप बिना save किए व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर भेज सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने व्हाट्सएप पर नंबर कैसे भेजें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप व्हाट्सएप पर नंबर भेज पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।