अक्सर मोबाइल इंटरनेट की स्पीड से परेशान यूजर्स के मन में सवाल आता है की मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ाये। अगर आप भी मोबाइल में स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा

आज के समय में जिस तेजी से मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है इसी के साथ में ही मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या में भी दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। इंटरनेट के 80% यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं।

आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल पर करते होंगे लेकिन कई सारे मोबाइल यूजर मोबाइल इंटरनेट स्पीड को लेकर परेशान होते हैं क्योंकि अभी भी कई सारे मोबाइल यूजर्स के पास बेहतर इंटरनेट स्पीड उपलब्ध नहीं है ऐसे में इंटरनेट यूजर्स के मन में सवाल होता है कि मोबाइल इंटरनेट स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं।

मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये, जानिए कुछ आसान तरीके

मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये

हमने नीचे कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके आप कुछ हद तक अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं तो आइए जानते हैं 05 से भी ज्यादा बेहतरीन टिप्स के बारे में।

बैकग्राउंड में चल रहे एप्लीकेशन को बंद रखें

आजकल के स्मार्टफोन और भी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। स्मार्टफोन यूजर को बेहतर सर्विस देने के लिए स्मार्टफोन में एक साथ कई सारे एप्लीकेशन का उपयोग करने का Feature दिया होता है। ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल पर एक साथ कई सारे एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो मोबाइल इंटरनेट स्पीड पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है और मोबाइल इंटरनेट स्पीड काफी धीमा हो जाता है।

हमेशा इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान बैकग्राउंड में चल रहे एप्लीकेशन को बंद कर दें। ऐसा करने पर आप जिस भी एप्लीकेशन को उपयोग करेंगे उसमें इंटरनेट स्पीड बढ़िया मिलेगा।

वीपीएन का प्रयोग ना करें

वीपीएन इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं लेकिन इस्तेमाल करने के दौरान इंटरनेट स्पीड कम हो जाता है। कई सारे ब्राउज़र में VPN डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन होता है इस वजह से मोबाइल के नेट स्पीड कम हो जाता है इसलिए जब भी VPN का उपयोग ना हो या फिर अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो इसका प्रयोग न करें।

उपयोग में ना आने वाले एप्लीकेशन को अन इनस्टॉल करें

क्या आपके स्मार्टफोन में अभी भी कई सारे ऐसे एप्लीकेशन है जिनका उपयोग आप नहीं करते हैं ? अगर आपका जवाब हां है तो आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे एप्लीकेशन हमारी स्टोरेज रैम इत्यादि का उपयोग करते रहते हैं और फोन को धीमा कर देते हैं। ब्राउजिंग के दौरान इंटरनेट की स्पीड को भी कम कर देते हैं इसलिए उपयोग में ना आने वाली एप्लीकेशन को अपने फोन से Uninstall कर दें

ऐड ब्लॉकर का उपयोग करें

इस दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा विज्ञापन पर खर्च किया जाता है ऐसे में विज्ञापन से पीछा छुड़ा पाना आसान नहीं है। जब भी हम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट पर जाते हैं वेबसाइट पर काफी सारे पॉपअप, वीडियो विज्ञापन दिखाएं जाते हैं। इस वजह से मोबाइल इंटरनेट स्पीड काफी कम हो जाता है।
विज्ञापन को लोड होने से रोकने के लिए कई सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है साथ ही कई सारे ब्राउज़र पर एड ब्लॉकर का फीचर भी दिया होता है।

इंटरनेट उपयोग करने के दौरान Ad blocker का उपयोग करके विज्ञापन को लोड होने से रोक सकते हैं और अपने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

एपीएन में बदलाव करें

आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर Apn में बदलाव करके भी अपने इंटरनेट की स्पीड को कुछ हद तक बढ़ा सकते हैं।

सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर सेल्यूलर नेटवर्क पर टैप करें। अगर आपको सेल्यूलर नेटवर्क नहीं दिख रहा है तो ये सेटिंग्स में More में मिल जाएगा। अब जिस सिम से आप 4G डेटा यूज़ कर रहे हैं उसे सेलेक्ट करें। अब Acess Point Names पर जाएं और जिस सिम से डेटा यूज कर रहे हैं उस पर टैप करें।

Setting 1 अब आपके सामने Setting की लिस्ट ओपेन होगी, इसमें Server पर टैप करें। ये खाली होगा, जिस पर आप Google लिखकर ओके कर दें।

Setting 2 अब आपको ऑथेंटिकेशन टाइप पर टैप करना है। यहां आपको None दिखाई देगा, जिसे आपको PAP कर देना है।

Setting 3 नीचे आने पर आपको APN type का ऑप्शन मिलेगा उसमें जाकर Default लिख दें। इन सारी सेटिंग्स के बाद ऊपर दिखाई दे रही तीन डॉट पर टैप करें। यहां Save का ऑप्शन होगा उस पर टैप कर दें।

इस तरह से आप अपने अभियान की सेटिंग में बदलाव करके अपने इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

डाटा सेवर ऑप्शन का उपयोग करें

सभी एंड्रॉयड मोबाइल में क्रोम ब्राउजर डिफ़ॉल्ट रूप से दिया होता है यह ब्राउज़र बहुत ही पॉपुलर है और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। क्रोम ब्राउज़र में डाटा सेवर का ऑप्शन दिया होता है। अगर आप इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं तो आप अपने मोबाइल डाटा को बचा सकते हैं साथ ही इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान बेहतर इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं।

क्रोम ब्राउजर में डाटा सेवर को ऑन करने के लिए राइट साइड में दिए गए तीन ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर सेटिंग पर क्लिक करके नीचे डाटा सेवर मोड को ऑन कर दें।

अपना सिम बदल दे

कई बार किसी एक एरिया में एक ही सर्विस प्रोवाइडर के काफी ज्यादा उपभोक्ता होते हैं। ऐसे में किसी एक नेटवर्क पर काफी ज्यादा लोड होने पर इंटरनेट की स्पीड अपने आप कम हो जाती है। ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प यह है कि आपको अपने सिम को किसी दूसरे कंपनी में पोर्ट कर लेना चाहिए या फिर किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर का नया सिम ले लेना चाहिए। इस तरह से आप अपने मोबाइल के धीमें इंटरनेट स्पीड की परेशानी से बच सकते हैं।

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने वाला ऐप्स

यहां कुछ बेस्ट एंड्रॉइड ऐप हैं जो मोबाइल इंटरनेट स्पीड बढाने में आपकी सहायता कर सकते हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि उनमें से कुछ केवल निहित उपकरणों के साथ संगत हैं।

Internet Speed Booster

इंटरनेट स्पीड बूस्टर एक सिंपल और बेहतर यूजर इंटरफ़ेस वाला एप्लीकेशन है। यह आपके एंड्रॉइड डिवाइस की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकता है। इंटरनेट स्पीड बूस्टर ऐप को इस तरह से बनाया गया है कि यह रूटेड और नॉन-रूट दोनों तरह के एंड्रॉइड डिवाइसों पर अच्छे से काम करता है।

Internet Speed Master

इंटरनेट स्पीड मास्टर को एक मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं यह एक लोकप्रिय ऐप है। किसी के एंड्रॉइड डिवाइस की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए, यह ऐप सिस्टम फाइलों को बदलकर टीसीपी/आईपी सेटिंग्स को मैनेज करता है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करने से पहले, आपको अपने डिवाइस की डाटा का बैकअप बनाना चाहिए। यह व्यावहारिक रूप से सभी रोम के साथ संगत है और इसे किसी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन्हें भी देखें

इस लेख में हमने मोबाइल में इंटरनेट स्पीड को कैसे बढ़ाये इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल इंटरनेट स्पीड को कुछ हद तक आसानी से बढ़ा सकते हैं। अगर इस आर्संटिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।