मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) मोबाइल नंबर को चेंज किये बिना टेलीकॉम ओपेरटर को बदलना आसान बनाता है। अगर आप अभी अपने वर्तमान टेलीकॉम ओपेरटर के सर्विसेज से संतुष्ट नही है तो आप दुसरे कंपनी में अपने सिम को पोर्ट कर सकते हैं।

सिम पोर्ट करना बेहद ही आसान है। आपको अपने नंबर से PORT लिखकर 1900 पर मैसेज भेजें जिसके बाद आपको एक UPC कोड प्राप्त होगा जिसे लेकर आपको अपने नजदीकी मोबाइल स्टोर पर जाना है बाकी काम मोबाइल दुकानदार पूरा कर देंगे लेकिन आपको ट्राई के नियम अनुसार कुछ शर्ते हैं जिन्हें पूरा करना पड़ता है।

सिम पोर्ट क्या है?

सिम पोर्ट जिसे हम मोबाइल नंबर पोटेबिलिटी भी कह सकते हैं। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को शार्ट में MNP कहा जाता है। यह एक ऐसी सुविधा है जिसके मदद से कोई भी यूजर अपने सिम के नंबर को बदले बिना किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक बन सकते हैं अगर आप भी अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं तो सिम पोर्ट करके दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सिम पोर्ट कैसे करें | किसी भी सिम नंबर को पोर्ट करें

सिम पोर्ट कैसे करें?

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए JIO, Airtel, Vi और BSNL सिम को पोर्ट कर सकते हैं:

Step 01. अपने मोबाइल नंबर से मैसेज भेजें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजना होगा। मैसेज में बड़े अक्षरों में PORT और जिस भी मोबाइल नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं उस लिखकर 1900 पर भेजना है। मैसेज का फॉर्मेट – PORT 1234567890

Step 02. UPC कोड प्राप्त करें

अब कुछ ही देर इंतजार करने के बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें UPC कोड लिखा हुआ जिसे संभाल कर रखें। MNP फॉर्म भरने के दौरान इसे डालना होगा।

Step 03. नजदीकी मोबाइल दुकान/ स्टोर जाएँ

अब आपको अपने डॉक्यूमेंट कैसे आधार कार्ड और यूपीसी कोड लेकर किसी भी नजदीकी मोबाइल दुकान में जान जान सिम बिक्री की जाती हो। अब दुकानदार को कहीं कि आपको सिम पोर्ट करना है बाकी का काम दुकानदार खुद कर देगा।

Step 04. नया सिम प्राप्त करें

दुकानदार पोर्ट से संबंधित सभी कार्य करने के बाद आपको नया सिम दे देगा नए सिम को एक्टिवेट होने में 5 से 7 दिन का समय लगता है। इस तरह से आप अपनी सिम को पोर्ट कर सकते हैं।

घर बैठे ऑनलाइन सिम नंबर पोर्ट करने का तरीका

आजकल सभी टेलीकॉम कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन सिम पोर्ट करने की सुविधा देती है आप घर बैठे अपने सिम को पोर्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन सिम पोर्ट करने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करें

किसी भी नंबर को ऑनलाइन जिओ में पोर्ट कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से माय जियो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
  2. अब आपको Not a Jio user ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी डाल कर वेरीफाई करें
  3. इसके बाद आपको Port- in to Jio  ऑप्शन पर क्लिक करना है
  4. अब आपको अपना नाम और सिम का नंबर डालें, ( जिस पर नंबर को पोर्ट करना चाहते हैं उस नंबर को डालें ) आपने जो नंबर डाला है उसको ओटीपी आएगा अपना ओटीपी डालकर वेरीफाई करें
  5. आपके स्क्रीन पर Existing Number (MNP) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  6.  इसके बाद आपको पोस्टपेड सिम और प्रीपेड सिम ऑप्शन दिखाई देगा आप मैं अपने नंबर को कॉल करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें
  7.  जैसे ही आप सिम सिलेक्ट करते हैं, आपकी स्क्रीन पर एड्रेस डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप जहां भी अपने सिम की डिलीवरी चाहते हैं उस एड्रेस डालें और कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक करें
  8. अब आपको पेमेंट करने का ऑप्शन नजर आएगा जहां पर आप कैश ऑन डिलीवरी सिलेक्ट कर सकते हैं।
  9. अब आपके नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा जिसमें सिम डिलीवरी करने वाले का नाम पता और नंबर होगा 
  10. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड तैयार रखना है और सिम डिलीवरी करने वाले का इंतजार करना जब भी सिम डिलीवरी करने वाला आपके घर पर आएगा आपका केवाईसी पूरा कर आपको जिओ का सिम दे देगा।

इस तरह से आप घर बैठे किसी भी नंबर को जिओ में ऑनलाइन पोर्ट कर सकते हैं।

online airtel me sim port kaise kare
online airtel me sim port kaise kare

किसी भी नंबर को घर बैठे ऑनलाइन एयरटेल में पोर्ट कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को अपने फोन पर इंस्टॉल करना है।
  2. अब  आपके पास जो भी नंबर है उस नंबर को डालकर लॉगिन करें,  लॉग इन करने के लिए आपके नंबर पर  और ओटीपी आएगा जिसे डालकर वेरीफाई करें
  3. अब आपके होम स्क्रीन पर ही का  Switch To Airtel ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें
  4.  अब आपको पोस्टपेड और प्रीपेड  सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा आप जो भी सिम लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
  5.  इसके बाद आपको अपना एड्रेस डालना है जहां पर आप सिम की डिलीवरी पाना चाहते हैं एड्रेस डालने के बाद Done ऑप्शन पर क्लिक करें 
  6. अब अपने यहां पेमेंट करने का ऑप्शन नजर आएगा जिसमें आप  कैश ऑन डिलीवरी  ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  7. अब आपके घर पर एयरटेल की ओर से सिम डिलीवरी करने वाला व्यक्ति आएगा और केवाईसी पूरा करके आपको नया सिम दे देगा।

इस तरह से आप अपनी किसी भी नंबर को आसानी से ऑनलाइन एयरटेल में पोर्ट कर सकते हैं।

सिम पोर्ट करने के नियम

  1. आपका सिम 30 से 90 दिन पुराना हो – अगर आप अपने सिम को पोर्ट करना चाहते हैं तो मौजूदा सिम कम से कम 30 दिन या 90 दिन पुराना होना जरूरी है।
  2. कोई बकाया राशि ना हो – अगर आपकी सिम पर कोई भी बकाया राशि है तो आप सिम पोर्ट नहीं कर सकते हैं। सिम पोर्ट करने से पहले बकाया राशि का भुगतान करने के बाद ही आप सिम पोर्ट कर पाएंगे।
  3. मोबाइल नंबर पर बैलेंस हो – अब जिस भी सिम को पोर्ट करना चाहते हैं उस नंबर पर कुछ बैलेंस होना जरूरी है ताकि आप उस सिम से मैसेज भेज सकें।
    मैसेज भेजने के बाद ही आपको UPC कोड प्राप्त होगा।

सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करे?

सिम पोर्ट कैंसिल करना बेहद ही आसान है। अगर आपने सिम पोर्ट के लिए 1900 में मैसेज कर दिया और फिर आपको इस प्रोसेस को कैंसिल करना है तो 1900 पर CANCEL और अपना मोबाइल नंबर लिख कर भेज दें।

सिम पोर्ट कैसे करें
online jio me sim port kaise kare

इन्हें भी देखें

इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन सिम पोर्ट कैसे करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरुरु पूछें।