आज के इस लेख में हम मोबाइल नंबर से नाम पता कैसे करें, इसके बारे में जानेंगे। जिसके मदद से से अनजान नंबर के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं इन सभी के अलावा नंबर से नाम पता करने वाले एप्स के बारे में भी जानेंगे।

अक्सर हमें किसी अनजान नंबर से कॉल आती है और कई बार तो हम ऐसे कॉल्स से परेशान हो जाते है और तो और कई बार लोग मजाक करने के लिए भी कॉल करके परेशान करते है। ऐसे में समस्या का समाधान करने के लिए हमें मोबाइल नंबर से नाम पता करना आना चाहिए ताकि हम जान सकें की आखिर किस व्यक्ति के द्वारा फोन कॉल किया जा रहा है।

मोबाइल नंबर से नाम पता कैसे करें

मोबाइल नंबर से नाम पता कैसे करें ऑनलाइन

आज के समय में इन्टरनेट पर कई सारे वेबसाइट और ऐप्स है जो चंद मिनटों में ऑनलाइन किसी भी मोबाइल नंबर से नाम पता करने करने के सुविधा देती है। अगर आप मोबाइल नंबर से नाम पता करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएँ और
  2. प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Eyecon लिखकर सर्च करे
  3. सर्च रिजल्ट में आइये पहले आइकॉन पर क्लिक करें
  4. इसके बाद install बटन पर टैप करें और कुछ देर इंतजार करें
  5. ऐप इनस्टॉल होने पर Eyecon ऐप को खोलें
  6. अब आपको अपना नंबर वेरीफाई करना होगा जिसके लिए अपना नंबर डाले और ओटीपी डाले
  7. इसके बाद कई और आप्शन आयेंगे जिन्हें आप स्किप कर सकते है
  8. मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए सर्च बॉक्स में नंबर को डाले और सर्च करें
  9. कुछ ही सेकेण्ड में मोबाइल नंबर से सम्बंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी

इस तरह से आप Eycon ऐप की मदद से किसी भी मोबाइल नंबर से यूजर का नाम पता कर सकते हैं अगर आप नही चाहते है की कोई ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें तो आप वेबसाइट के द्वारा फ़ोन नंबर से नाम ता कर सकते है

  1. सबसे पहले अपने फोन ब्राउजर खोलें
  2. इसके बाद truecaller.com पर जाएं।
  3. अब आपके सामने Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा। ड्रॉप-डाउन मेनू से Google के साथ साइन इन करें चुनें। और लॉग इन करने के लिए अपनी जीमेल आईडी का उपयोग करें।
  4. अब जिस भी नंबर के बारे में जानकारी चाहिए उस नंबर को “Search a Phone Number” वाले बॉक्स में नंबर टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने उस व्यक्ति का नाम, इमेज और लोकेशन आ जाएगा।

मोबाइल नंबर से नाम पता करने के ऐप्स

इन्टरनेट पर नंबर से नाम पता करने वाले ऐप्स ढेर सारे हैं Eyecon और ट्रूकॉलर काफी पोपुलर है, आइये कुछ और ऐसे ही ऐप्स के बारे में जानते है। जिनका उपयोग करके आप कोई कॉल करने वाले व्यक्ति के नाम को जान सकते हैं इसके अलावा इन एप्स में और भी कई सारे फीचर हैं जैसे कॉल रिकॉर्डिंग, कांटेक्ट मेनेजर, स्पैम कॉल को ब्लॉक करना इत्यादि।

Whoscall

जब फीचर की बात आती है, तो Whoscall लगभग ट्रूकॉलर के समान है। Google Play Store से इस ऐप को 70 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह ऐप इनकमिंग कॉल और एसएमएस की सही पहचान करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, Whoscall में एक टूल है जो स्वचालित रूप से टेलीमार्केटिंग या स्पैम कॉल का पता लगाता है और ब्लॉक भी करता है। इस ऐप की मदद से भी अनजान या किसी भी नंबर से नाम पता कर सकते है।

Showcaller

शोकॉलर एंड्रॉइड फोन के लिए एक सरल और आसन नंबर से नाम पता करने का एप्लीकेशन है। Showcaller को इंस्टाल करने के लिए आपके डिवाइस पर 10MB से कम स्टोरेज स्पेस की आवश्यकता होती है। ऐप का हल्का डिज़ाइन भी इसे बैटरी के अनुकूल बनाता है। यह बैकग्राउंड में चुपचाप काम करता है और एक बार इंस्टॉल हो जाने पर आपकी इनकमिंग कॉल्स को पहचान लेता है। शोकॉलर, हमारे परीक्षणों के अनुसार, अधिकांश अपरिचित या स्पैम कॉलों का पता लगाता है और विस्तृत कॉलर आईडी जानकारी प्रदर्शित करता है। शोकॉलर सामान्य रूप से एक उत्कृष्ट कॉलर पहचान ऐप है।

ViewCaller

यह एक बिल्कुल नया Android कॉलर पहचान ऐप है जिसे आप Google Play Store से प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप बहुत प्रसिद्ध नहीं है, फिर भी इसमें बहुत सारे उपयोगी फीचर दिए गए हैं। ViewCaller में वास्तविक कॉलर को पहचानने के अलावा एक कांटेक्ट मेनेजर , डायलर और कॉल रिकॉर्डर भी शामिल है।

मोबाइल नंबर से नाम पता करने के ऐप्स और वेबसाइट कैसे काम करती है?

कई सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है की ट्रूकॉलर जैसे ऐप कैसे मोबाइल नंबर से इस्तेमाल करने वाले यूजर का नाम बता देती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें जो भी ट्रूकॉलर जैसे ऐप को डाउनलोड करता है उस दौरान यह ऐप इनस्टॉल किये गए फोन के कांटेक्ट का एक्सेस ले लेता है और अपना डाटाबेस तैयार करता है।

इसके बाद जो भी नंबर एक ही नाम से कई सारे लोगों के फोन में सेव किया होता है वही नाम अन्य यूजर को दिखाने लगता है, वहीँ अगर आप इसके वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो गूगल अकाउंट में सेव किये गए कांटेक्ट का एक्सेस ले लेता है इसलिए ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें।

इन्हें भी देखें

आज के इस आर्टिकल में हमने मोबाइल नंबर से नाम पता कैसे करते हैं, इसके बारे में जाना साथ ही कुछ मोबाइल नंबर से नाम पता करने वाले एप्स के बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से फोन नंबर से नाम पता कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।