आज के इस लेख में हम Navi ऐप क्या है और इससे लोन कैसे लें इसके बारे में जानेंगे, अगर आप Navi ऐप से लोन लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यदि आपके घर का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है या अपने जरूरत को पूरा करक के लिए लोन लेना चाहते है तो आप Navi App से instant personal loan ले सकते है और अपने जरूरत को पूरा कर सकते है Navi ऐप personal loan देने वाला बेहतरीन एप्लिकेशन है इस एप्लिकेशन से personal loan और home loan आसानी से ले सकते है। यदि आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाता है तो आप लोन राशि 30 मिनट में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इसके बारे में और जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Navi ऐप क्या है और इससे लोन कैसे लें

Navi ऐप क्या है?

Navi ऐप एक बेहतरीन Instant loan app है इस एप्लिकेशन से आप आसानी से लोन ले सकते है और उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है इस ऐप में लोन लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है। यदि आपके पास डॉक्यूमेंट है तो आप इस एप्लिकेशन से 30 मिनट में 5 लाख तक लोन ले सकते है।

Navi ऐप एक भारतीय एप्लिकेशन है जिसे 2018 में गूगल प्ले स्टोर में लॉन्च किया गया है और इस ऐप के फाउंडर Sachin Bansal और Ankit Agarwal है। Navi ऐप का Headquarters – Bangalore, Karnataka, India में है।

Navi App का फीचर

  1. Maximum loan limit – इस ऐप से आप 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है।
  2. Instant Money Transfer – इस ऐप में लोन राशि को आप अपने बैंक अकाउंट में तुरंत मनी ट्रांसफर कर सकते है।
  3. Less Documentation – इस एप्लिकेशन में लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। Navi App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक होना चाहिए।
  4. Online Process – Navi App में आप ऑनलाइन लोन अप्लाई करते है इसमें कोई पेपर वर्क नही होता है। सारा काम ऑनलाइन हो जाता है।
  5. Flexible Loan and EMI Amount – आप अपनी सुविधा के अनुसार ईएमआई और ऋण राशि का चयन कर सकते हैं।
  6. Instant Eligibility Check- इस ऐप में आप तुरंत अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। जिससे आपको पता चल जाता है कि आपको Navi App से लोन मिलेगा की नही।

नवी ऐप में लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं?

Navi App में लोन लेने के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित होना चाहिए।

  1. Citizenship – एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. Age limit – 18 वर्ष या उससे अधिक।
  1. Citizenship – एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. Age limit – 18 वर्ष या उससे अधिक।
  3. Location – Navi App से पर्सनल लोन लेन कि सुविधा वर्तमान में केवल चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है, जिसमें शामिल हैं –
    1. आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम (विजाग), अनंतपुर, चित्तूर, गुंटूर, कृष्णा, पूर्वी गोदावरी
    2. बिहार: पटना, गया
    3. चंडीगढ़
    4. दिल्ली एनसीआर: नई दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद
    5. गुजरात: अहमदाबाद, वडोदरा, वलसाडी
    6. हरियाणा: अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, पानीपत
    7. झारखंड: रांची
    8. कर्नाटक: बैंगलोर, मैसूर, उडुपी, धारवाड़, कोलार, हसन, मांड्या
    9. केरल: एर्नाकुलम, कोल्लम, कोट्टायम, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर
    10. मध्य प्रदेश: इंदौर
    11. महाराष्ट्र: मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, अहमद नगर, कोल्हापुर, औरंगाबाद, नासिक, सतारा
    12. ओडिशा: भुवनेश्वर, कटक
    13. पांडिचेरी
    14. पंजाब: अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, मोहाली, रोपड़, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब
    15. राजस्थान: जयपुर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, कोटा, झुझुनू
    16. तमिलनाडु: चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, इरोड, मदुरै, वेल्लोर, सलेम
    17. तेलंगाना: हैदराबाद, सिकंदराबाद, महबूबनगर
    18. उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, झांसी
    19. उत्तराखंड: देहरादून
    20. पश्चिम बंगाल: कोलकाता, हुगली, हावड़ा

Navi App से लोन लेने के लिए उधारकर्ता का क्रेडिट प्रोफ़ाइल अच्छा होना चाहिए। यदि आपका क्रेडिट प्रोफ़ाइल अच्छा नहीं है तो आप लोन नही ले सकते है।

इन्हें भी देखें

नवी ऐप के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड

यदि आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है तो आप Navi App से लोन ले सकते है। Navi App से लोन लेने का सबसे बेस्ट विशेषता है कि इसमें डॉक्युमेशन का झंझट नहीं रहता है। यदि आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है तो आपको –

LOAN AMOUNTRs 10,000 to Rs 5,00,000
TENURE3 months to 36 months
INTEREST RATE16% to 30% per annum
PROCESSING FEES2.5% (Min Rs 500+GST and Max Rs 5,000+GST)
EXAMPLELoan Amount: Rs 50,000
Tenure: 12 Months
Interest Rate : 22% (on Reducing Principal Balance interest calculation)
EMI: Rs 4680
Total Interest Payable: Rs 6,157
Processing Fees (incl. GST): Rs 1,475
Disbursed Amount: Rs 48,525

Navi ऐप कैसे डाउनलोड करे?

यदि आप Navi ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप Navi ऐप डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर खोले।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और Navi App टाइप करके सर्च करे।
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन पर Navi App दिखाई देगा।
  4. इसके बाद install पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करते ही इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा।
  6. कुछ समय बाद इंस्टॉल कंप्लीट हो जायेगा।

इस प्रकार से आप Navi App डाउनलोड कर सकते है।

Navi App में अकाउंट कैसे बनाए?

Navi App में अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Navi App ओपन करे।
  2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करे और GET OTP पर क्लिक करे।
  3. अब आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा उसे टाइप करके verify करे।
  4. ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपका Navi App में अकाउंट बन जायेगा।

इस प्रकार से आप Navi App में अकाउंट बना सकते है।

Navi App में लोन कैसे अप्लाई करे

Navi App में लोन लेने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में Navi App ओपन करे।
  2. इसके बाद बेसिक डिटेल्स भर के चेक कर ले कि पर्सनल लोन पात्रता है की नही।
  3. इसके बाद required loan and EMI amount को सेलेक्ट करे।
  4. अब आपको फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नंबर टाइप करके केवाईसी प्रक्रिया पूरा करें।
  5. इसके बाद ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए बैक खाता डिटेल्स दर्ज करे और continue पर क्लिक करे।
  6. क्लिक करते ही पैसा आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जायेगा।

इस प्रकार से आप Navi App से instant personal loan ले सकते है।

Navi App कॉन्टेक्ट डिटेल्स

यदि आपको Navi App से लोन लेने के रिलेटेड कोई भी question हो तो आप पूछ सकते है और शिकायत करना चाहते है तो कर सकते है –

  1. E mail –  help@navi.com 

सवाल जवाब

Navi App में Personal Loan Interest Rate कितना है?

Navi App में Personal Loan Interest Rate 3.99% से 6% तक है।

Navi App से कौन कौन सा लोन ले सकते है?

Navi App में आप home loan और Personal Loan ले सकते है।

क्या नवी ऐप ने आरबीआई को मंजूरी दी है?

हां, नवी लोन ऐप एक आरबीआई-पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। यह आपके बैंक खाते में तुरंत लोन राशि ट्रांसफर करता है।

आज के इस आर्टिकल में हम Navi ऐप क्या है और इससे लोन कैसे लें, इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल पढ़ने के बाद आप Navi ऐप से लोन लें पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें