इस लेख में हम सैमसंग मोबाइल हैंग हो तो क्या करें, इसके बारे में जानेंगे। अगर आपका सैमसंग फोन हैंग हो रहा है और उसे ठीक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। Samsung Phone भरोसेमंद फोन है और इस कंपनी के फोन के फीचर्स भी बेहतरीन होते है।

अगर आपके पास भी काफी समय से सैमसंग फोन का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन अचानक आपका मोबाइल हैंग होने लगा है जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है, कई बार आधा काम होने के बाद मोबाइल काम ही करना बंद कर देता है। यदि आप इसी समस्या से जूझ रहा है तो आप चिंता ना करे हमने सैमसंग फोन को हैंग होने से बचाने के लिए कुछ आसान उपाय बताये हैं।

सैमसंग मोबाइल हैंग हो तो क्या करें, जानिए बेस्ट टिप्स

सैमसंग मोबाइल हैंग हो तो क्या करें?

आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके आप सैमसंग फोन के हंग होने की समस्या को ठीक कर सकते है।

फोन में फाइल, फोल्डर, डिलीट करें

फोन में जितने भी अनचाहे फाइल, फोल्डर, है उसे आप डिलीट करके आपने सैमसंग फोन को ठीक कर सकते है। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाए और वहाँ से फालतू के चीजों को फाइल, फोटो, वीडियो, को डिलीट करें क्योंकि फोन में स्टोरेज फुल रहता है तो मोबाइल हैंग होने लगता है इसलिए जब भी आपका फोन है करे तो सबसे पहले आप अपने फ़ोन में स्टोर फालतू के फाइल्स, फोल्डर फोटो, वीडियो इत्यादि को डिलीट करें।

ऐप्स डिलीट करें

दूसरा उपाय है की आप सबसे पहले अपने फोन के उपयोग न होने ऐप्स को डिलीट करें ऐसा करने से आपके फोन का स्टोरेज खाली होगा और फिर आपका फोन हैंग नही होगा। कई बार कई सारे ऐप्स काफी ज्यादा स्टोरेज घेर लेते हैं ऐसे मन उपयोग न करने वाले ऐप्स को फोन से हटा देंगे तो स्टोरेज बढ़ जायेगा और फोन सही ढंग से काम करने लगेगा।

सैमसंग फोन के Cache Memory को क्लियर करें

किसी भी फोन में उपलब्ध स्टोरेज स्पेस 10% से कम होता है, तो फोन में समस्या हो सकती है। यदि आपके फोन का स्टोरेज फुल होने वाला है तो आप अपने फ़ोन पर स्टोरेज को खाली करे।

यदि आप अपने फोन के स्टोरेज चेक करना चाहते है तो आप सेटिंग में जाए और स्टोरेज स्पेस पर क्लिक करे, अधिकांश फोन में सेटिंग्स से ही स्टोरेज स्पेस चेक कर सकते है। अलग-अलग फोन से सेटिंग्स भिन्न हो सकती हैं। यहाँ, हम सैमसंग गैलेक्सी S10 को एक उदाहरण के रूप में लेते हैं

सैमसंग फोन के Cache Memory को क्लियर करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने सैमसंग फोन  Settings पर जाए।
  2. फिर General Management क्लिक करे।
  3. अब आपको Storage पर क्लिक करना है।
  4. ड्रॉप-डाउन मेनू से ” “Optimise Now“” चुनें और आप फ़ोन Cache Memory को क्लियर करे।
  5. फिर आप किसी भी अनचाहे फोटो, म्यूजिक या अन्य फ़ाइलों को मैन्युअल रूप से हटा सकते हैं।

इस प्रकार से आप सैमसंग फोन के Cache Memory को क्लियर कर सकते है।

इन्हें भी देखें

Android सॉफ़्टवेयर को अपडेट करें

अगर आप सैमसंग फोन अपडेट नही है तो आप अपने सैमसंग फोन को अपडेट करके मोबाइल को हैंग होने से बचा सकते है। अपने फोन की सेटिंग में जाकर समय समय नए अपडेट को चेक करते रहें, अगर कोई नया सिस्टम अपडेट मिलता है तो उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

अप्प नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने सैमसंग फोन को अपडेट कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपने सैमसंग फोन में “Settings“ पर जाए।
  2. फिर “Software Update” पर क्लिक करें।
  3. यहाँ आप देख सकते है कि आपका फोन अपडेट है कि नही।
  4. यदि आपका फोन अपडेट नही है तो आप “Update Now” पर क्लिक करे।
  5. अब फोन अपडेट होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपका फोन अपडेट हो जायेगा।

इस तरह से से आप सैमसंग मोबाइल को अपडेट कर सकते है।

फोन को सेफ मोड में Boot करें

अगर आपका फोन बार बार हैंग हो जाता है तो फोन को सेफ मोड में ऑन करें क्योंकि कई बार कई ऐप्स फोन को हैंग करते हैं। सेफ मोड में जाकर आप उस ऐप्स का पता लगाकर डिलीट कर सकते हैं। आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए सेफ मोड को ऑन कर सकते हैं:

  1. अपने सैमसंग फोन की पावर बटन को दबाएँ और होल्ड करें जब तक की स्क्रीन पर ऑप्शन न दिखाई दे।
  2. अब, पावर ऑप्शन को प्रेस करें और आपको एक पॉप-अप ऑप्शन दिखेगा जिसमें लिखा हुआ होगा “Reboot To Safe Mode।”
  3. सेफ मोड में एंटर करने के लिए ok पर टैप करें।
  4. अपने मोबाइल का कुछ समय के लिए उपयोग करें। अगर सेफ मोड में हैंग नहीं होता है तो आपको थर्ड-पार्टी ऐप को डिलीट करना होगा।

सैमसंग फोन का फैक्ट्री डाटा रीसेट करें

यदि आपका सैमसंग फोन हैंग हो रहा है तो आप फैक्ट्री रीसेट करके आप अपने फोन को ठीक कर सकते है। सैमसंग फोन को फैक्ट्री डाटा रीसेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने फोन में “Settings” जाए।
  2. फिर आप “General Management” पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद “Factory Data Reset” का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
  4. अब आपको “Reset” पर क्लिक करना है क्लिक करते ही रीसेट होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपंका सैमसंग फोन का फैक्ट्री डाटा रीसेट हो जायेगा।

इस प्रकार आप सैमसंग फोन का फैक्ट्री डाटा रीसेट कर सकते है।

सैमसंग मोबाइल को हैंग होने से बचाने के टिप्स

क्लाउड स्टोरेज का उपयोग क्यों करें

कई लोग अपने गाने, वीडियो और फाइलों को फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव करते हैं। लेकिन आजकल तो इंटरनेट हर जगह उपलब्ध है इसलिए अपना डेटा और फाइल्स को सेव करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करें। आप Google क्लाउड स्टोरेज का भी उपयोग कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है।

अगर आपकी फ़ाइलें मोबाइल की इंटरनल मेमोरी में सेव हैं तो आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड में अपना डेटा सेव कर सकते हैं और क्लाउड स्टोरेज स्पेस का उपयोग करके अपनी सामान्य फ़ाइलों को सेव कर सकते हैं। इससे आपके एंड्रॉइड फोन की परफॉर्मेंस सुधर जाएगी और हैंग होने की समस्या से बच सकते हैं।

फोन को गरम होने से बचाएं

आपको ये अजीब लग सकता है लेकिन कई बार देखा गया है कि फोन में देरी तक गेम्स और एप्लिकेशन चलाने से फोन का गर्म होता है और इसी वजह से मोबाइल हैंग होने लगता है। इसलिए फोन को गर्म होने तक उपयोग न करें। ये खास कर तब उपयोगी है जब आपका फोन मिड-रेंज कैटेगरी का है।

इस आर्टिकल में हमने सैमसंग मोबाइल हैंग हो तो क्या करें? इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।