आज के इस लेख में हम VI सिम में DND कैसे Activate करें? इसके बारे में जानेंगे अगर आप VI सिम में DND Activate करके अपने मोबाइल में अनचाहा कॉल और मैसेज आना बंद करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

अगर आप भी VI सिम का उपयोग करते है और आप भी अनचाहे कॉल और मैसेज से परेशान है तो आप DND (Do Not Disturb) को चालू करके इस समस्या को हल कर सकते हैं। DND चालू करने से आपके नंबर में अनचाहा कॉल या मैसेज नही आएगा। जिससे आपको परेशान होना भी नही पड़ेगा क्योंकि अनचाहा कॉल, मैसेज हमे बहोत परेशान करता है। इस सेवा को TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) द्वारा बनाई गई है।

VI सिम में DND कैसे Activate करें, जानिए आसान तरीका

डीएनडी क्या है?

DND का पूरा नाम “Do Not Disturb” है। इस सर्विस के माध्यम से आप अनचाहे कॉल और मैसेज को रोक सकते है। मोबाइल पर अक्सर कई कंपनी के कॉल आते हैं जो हमारे लिए उपयोगी नही होते हैं। जब हम कोई काम करते हैं तो ये कॉल, मैसेज आते हैं और हमें परेशान करते हैं। डीएनडी सर्विस की मदद से आप स्पैम कॉल और मैसेज को बंद कर सकते हैं। इस सेवा को TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) द्वारा बनाई गई है। हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को यह सर्विस प्रदान करती है।

डीएनडी सर्विस के प्रकार

डीएनडी दो प्रकार के होते है –

  1. Partial DND – इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार कैटेगिर चुन सकते है जैसे एंटरटेनमेंट, बैंकिंग, मार्केटिंग, फाइनेंशियल, एजुकेशनल आदि।
  2. Full DND – यदि आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो आपको अपने मोबाइल पर किसी भी प्रकार का कॉल या संदेश नहीं मिलेगा।

VI सिम में DND कैसे Activate करें

यदि आप vi सिम के ग्राहक है और अपने नंबर पर एनडी सर्विस चालु करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आप कई तरीकों से अपने VI सिम डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। हमने नीचे VI सिम में DND Activate करने के कई सारे तरीकों के बारे में बताया है, आइये एक एक करके इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एसएमएस करके VI सिम पर DND Activate कैसे करें

एसएमएस के माध्यम से VI सिम पर डीएनडी सर्विस एक्टिवेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल मे मैसेज एप्लिकेशन को ओपन करे।
  2. इसके बाद Create मैसेज पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद ‘STOP 0’ टाइप करे और 1909 इस नंबर में भेजे।
  4. इसके बाद 1 से 8 के बीच चयन करना चाहिए जिसमें प्रत्येक नंबर एक सेवा को दर्शाता है।
  5. जैसे Banking, Financial products, Insurance, Credit Card के लिए START 1 टाइप करके 1909 पर भेजे।
  6. Real State के लिए START 2 टाइप करके 1909 पर भेजे।
  7. Education के लिए START 3 टाइप करके 1909 पर भेजे।
  8. health के लिए START 4 टाइप करके 1909 पर भेजे।  
  9. automobile and consumer के लिए START 5 टाइप करके 1909 पर भेजे।
  10. Entertainmemt / IT / Broadcasting / comunication के लिए START 6 टाइप करके 1909 पर भेजे। 
  11. tourism and leisure के लिए START 7 टाइप करके 1909 पर भेजे।
  12. food and beverages के लिए START 8 टाइप करके 1909 पर भेजे। 

वोडाफोन आइडिया DND Activate करने से आपके मोबाइल नंबर पर अवांछित इनकमिंग कॉल और मैसेज प्राप्त नही होंगे।

कॉल करके VI सिम पर DND कैसे एक्टिवेट करें

कॉल के माध्यम से VI सिम पर DND Activate करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग एप्लिकेशन ओपन करे।
  2. इसके बाद जिस नंबर में आप DND Activate करना चाहते है उस नंबर से 1909 पर कॉल करे।
  3. इसके बाद आपके नंबर में DND Activate कर दिए जायेगा।

ऐप के जरिए वीआई पर डीएनडी कैसे एक्टिवेट करें

यदि आप वीआई सिम का उपयोग करते है और DND Activate करना चाहते है तो निम्न स्टेप को फॉलो करके आप आपने vi नंबर में DND Activate कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वीआई ऐप इंस्टॉल करें।
  2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
  3. इसके बाद My Account पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके DND विकल्प को खोजे और उस पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद एक श्रेणी चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  6. ब्लॉक करने के 4 से 6 दिनों में DND Activate हो जायेगा।

इन्हें भी देखें

एसएमएस करके VI सिम पर DND Deactivate कैसे करें?

अगर आप अपने मोबाइल में DND Deactivate करना चाहते है तो आप डीएनडी को डीएक्टिवेट कर सकते है डीएनडी को डीएक्टिवेट करना बहोत आसान है।

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल मे मैसेज एप्लिकेशन को ओपन करे।
  2. इसके बाद Create मैसेज पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद ‘STOP’ टाइप करे और 1909 इस नंबर में भेजे।
  4. कुछ समय बाद VI सिम पर DND Deactivate कर दिए जायेगा।

इस प्रकार से आप एसएमएस करके VI सिम पर डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम VI सिम में DND कैसे Activate करें? इसके बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप VI सिम में डीएनडी सेवा चालु कर पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।