इस लेख में हमने व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है। व्हाट्सएप आये दिन अपने यूजर्स के लिए नए नये फीचर लेकर आता रहता है। हाल ही में व्हाट्सएप, चैनल फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आप अपने फॉलोअर्स को जानकारी शेयर कर सकते हैं। हमने नीचे एंड्रॉइड, आईफोन और कंप्यूटर पर अपना खुद का व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाते हैं इसके बारे में बताया है।

व्हाट्सएप चैनल क्या है?

व्हाट्सएप चैनल व्हाट्सएप का एक फीचर हैं जिसमें चैनल ओनर अपने फॉलोअर्स को टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल इत्यादि भेज सकता है। इसमें सिर्फ चैनल बनाने वाला ही मैसेज भेज सकता है। इसकी खास बात यह है की चैनल को फॉलो करने पर आपका नंबर किसी को भी नही दिखाई देगा साथ ही चैनल बनाने वाले का नंबर भी कोई नही देख सकता है लेकिन चैनल में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नही होता है।

WhatsApp पर अपना चैनल कैसे बनाएं?

आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए एंड्राइड, आई फोन और वेब या डेस्कटॉप में अपना व्हाट्सएप चैनल बनाना सीख सकते हैं:

एंड्राइड फोन में

  1. अपने एंड्रॉइड फोन पर व्हाट्सएप लॉन्च करें और Updates विकल्प पर टैप करें।।
  2. चैनल के अंतर्गत ‘+’ आइकॉन ढूंढने के लिए स्क्रॉल करें और ‘New Channel’ पर क्लिक करें
  3. इसके बाद, ‘Get Started’ पर टैप करें और बताए अनुसार ऑनस्क्रीन संकेतों का पालन करें।।
  4. प्रक्रिया समाप्त करने के लिए अपने चैनल का नाम डालें। आप किसी भी समय अपने चैनल का नाम बदल सकते हैं।
  5. आप अपने चैनल के प्रोफाइल पिक्चर (featured image) और डिस्क्रिप्शन के साथ अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ करें।
  6. एक चैनल डिस्क्रिप्शन जोड़ें, अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखें ताकि आपके फॉलोअर्स समझ सकें की आपका चैनल किस बारे में है।
  7. अंत में, ‘Create Channel’ पर टैप करें, बधाई हो आपने सफलतापूर्वक व्हाट्सएप पर एक नया चैनल बना लिया है।

इस तरह से आप अपने एंड्राइड फोन में खुद का व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं।

यह भी देखें: व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे करें

आईफोन में

  1. अपने फोन पर व्हाट्सएप खोलें और Updates सेक्शन में जाएं।
  2. प्लस आइकॉन (+) पर टैप करें और “Create Channel” पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद “Get Started” पर टैप करके स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  4. अपने चैनल को एक नाम दें, आप चाहें तो इसे बाद में बदल सकते हैं.
  5. अपने चैनल को कस्टमाइज़ करें: आप एक डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल के बारे में लिख सकते हैं और एक फोटो भी लगाये, आप बाद में इन सब चीजों को बदल भी सकते हैं।
  6. सबसे लास्ट में “Create Channel” पर टैप करें, आपका व्हाट्सएप चैनल बन चूका है।

वेब या कंप्यूटर पर

  1. व्हाट्सएप वेब खोलें, और Channel आइकन पर क्लिक करके चैनल पर जाएं
  2. Create Channel पर क्लिक करें
  3. Continue पर क्लिक करें और ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
  4. इसके बाद अपना चैनल नाम डालें।
  5. अपने चैनल को कस्टमाइज़ करें: आप अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन और एक प्रोफाइल फोटो डालें।
  6. इसके बाद Create Channel पर क्लिक करें, बधाई हो आपने वेब या कंप्यूटर में व्हाट्सएप चैनल बना लिया।

इस लेख में हमने WhatsApp पर अपना Channel कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

References