इस लेख में हमने Fact Check कैसे करें, इसके बारे में बताया है, कई बार हम लोग या हमारे प्रियजन जाने अनजाने में सोशल मीडिया पर पर कुछ ऐसा शेयर कर देते हैं जो सही नही होता है। ऐसे भी किसी भी वीडियो या न्यूज़ को फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट चेक अवश्य करें।

हाल के वर्षों में फेक न्यूज़ साइटों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीम्स में वृद्धि हुई है। इससे इंटरनेट पर क्या सच है और क्या नहीं, इसके बीच अंतर करना बहुत कठिन हो गया है। इस समस्या से निपटने में मदद के लिए इंटरनेट पर कई सारे टूल्स है जो आपकी मदद कर सकते हैं।

फेक न्यूज़ क्या है?

फेक न्यूज़ मूल रूप से गलत जानकारी होता है जिसे ऐसे प्रस्तुत किया जाता है जैसे कि यह वास्तविक समाचार हो। कभी-कभी, ये न्यूज़ उन वेबसाइटों से आती हैं जो नकली समाचार बनाती हैं या व्यंग्यात्मक साइटों से आती हैं जिनके बारे में लोग गलती से सच मान बैठते हैं।

समझने के लिए दो अन्य महत्वपूर्ण शब्द हैं: गलत सूचना और दुष्प्रचार। गलत सूचना तब होती है जब गलत सूचना फैलाई जाती है, भले ही यह जानबूझकर किया गया हो या नहीं। दूसरी ओर, दुष्प्रचार जानबूझकर झूठी सूचना है जो दूसरों को धोखा देने के लिए बनाई जाती है। दुष्प्रचार लोगों को बरगलाने के लिए बनाई गई जोड़-तोड़ वाली सामग्री या प्रचार की तरह है।

Fact Check कैसे करें

आज के समय में किसी भी वायरल फोटो, वीडियो, न्यूज़ का Fact Check करना बहुत ही जरुरी है क्योंकि बिना जानें किसी भी फोटो , वीडियो को शेयर करना किसी के लिए नुकसान दायक हो सकता है और आप किसी के प्रोपेगैंडा में फँस सकते हैं।

इंटरनेट पर कई सारे टूल्स उपलब्ध है, हमने नीचे कुछ अच्छे टूल्स के बारे में बताया है जो Fact Check करने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

Google Fact Check Explorer का उपयोग करें

Google Fact Check Explorer एक टूल है जिसे Google द्वारा बनाया गया है, इस टूल की मदद से फैक्ट चेक करना बहुत ही आसान हो जाता है Google Fact Check Explorer का उपयोग करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपना वेब ब्राउज़र खोलें और Google Fact Check Explorer वेबसाइट पर जाएं
  2. सर्च बॉक्स में, वह टॉपिक, दावा या कथन टाइप करें जिसकी आप फैक्ट चेक करना चाहते हैं और “Enter” दबाएँ।
  3. फैक्ट चेक एक्सप्लोरर कैसे सारे Trusted Source से फैक्ट चेक आर्टिकल की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  4. जिस भी साईट ने फैक्ट चेक किया होगा उसकी रेटिंग भी दी होती है, इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल के लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

इस तरह से आप गूगल फैक्ट चेक एक्स्प्लोरर की मदद से किसी भी न्यूज़ का फैक्ट चेक कर सकते हैं।

यह भी देखें: ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Google रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग करें

Google रिवर्स इमेज सर्च Google द्वारा प्रदान किया गया एक इमेज सर्च फीचर है जो आपको टेक्स्ट के बजाय फोटो का उपयोग करके फोटो को सर्च करने की सुविधा देता है। कीवर्ड टाइप करने के बजाय, आप एक फोटो अपलोड कर सकते हैं या उसका यूआरएल सर्च बार में पेस्ट कर सकते हैं। यह किसी फोटो के ओरिजिनल सोर्स पता करने, ओरिजिनल फोटो कौन सा है यह पता करने के लिए उपयोगी होता है।

इस टूल की मदद से फोटो फर्जी है या नही पता करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र में खोलें
  2. अब google.com पर जाएँ
  3. सर्च बॉक्स में दिए कैमरा आइकॉन पर क्लिक करें
  4. अब आपको अपने फोन से फोटो अपलोड करने का विकल्प आएगा, जिस फोटो के बारे में जानकारी चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
  5. अब आपको नीचे कई सारे रिजल्ट दिखाई देंगे, उनके साथ नीचे लिंक भी होता है जिस पर क्लिक करके आप फोटो के बारे में जान सकते हैं,

इस तरह से आप किसी भी फोटो के बारे में जान सकते हैं और आसानी से पता लगा सकते हैं की वायरल किये जा रहे फोटो में क्या बदलाव किया गया है।

व्हाट्सएप पर मैसेज करके फैक्ट चेक करें

देश में लगभग 10 फैक्ट-चेकिंग ग्रुप हैं जिनकी व्हाट्सएप पर विशेष हेल्पलाइन हैं। ये हेल्पलाइन इंटरनेशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) द्वारा वेरीफाई हैं। लोग इन हेल्पलाइनों का उपयोग यह जांचने के लिए कर सकते हैं कि उन्हें मिलने वाली जानकारी सही है या नहीं। ये तथ्य-जाँच समूह फ़ोटो, वीडियो और वॉयस रिकॉर्डिंग जैसी अन्य चीज़ों को भी सत्यापित कर सकते हैं।

AFP: +91 95999 73984
बूम: +91 77009-06111 / +91 77009-06588
फैक्‍ट क्रेस्केंडो: +91 90490 53770
फैक्‍टली: +91 92470 52470
इंडिया टुडे: +91 7370-007000
न्यूजचेकर: +91 99994 99044
न्यूजमोबाइल: +91 11 7127 9799
क्विंट WebQoof: +91 96436 51818
द हेल्‍दी इंडियन प्रोजेक्‍ट : +91 85078 85079
विश्वास न्‍यूज : +91 92052 70923 / +91 95992 99372

  1. सबसे पहले आपको दिए गए नंबर को सेव करना है
  2. इसके बाद मैसेज में Hi लिखकर सेंड करें
  3. इसके बाद भाषा चयन करने का विकल्प आएगा, अपने अनुसार कोई एक भाषा चुनें
  4. मेनू में से अपने अनुसार विकल्प चुने, इसके बाद आपको जिस भी फोटो, वीडियो का फैक्ट चेक करना चाहते हैं उसका लिंक, या वीडियो, फोटो को भेजना पड़ेगा
  5. कुछ समय बाद आपको जानकारी मिल जाएगी

नोट: बताये गए नंबर की मदद से फैक्ट चेक करने में आमतौर पर काफी समय लगता है।

इस लेख में हमने फैक्ट चेक कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

References

https://hindi.gadgets360.com/