दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने व्हाट्सएप का उपयोग करके मेट्रो टिकट खरीदने की सुविधा दी है। इस लेख में हमने WhatsApp से दिल्ली Delhi Metro का टिकट बुक कैसे करते हैं, इसके बारे में जानेंगे। अगर आप भी आये दिन मेट्रो में ट्रेवल करते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

इस सुविधा को जून में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शुरू किया था और यह एक बड़ी सफलता थी। अब इसे दिल्ली-एनसीआर की लगभग सभी मेट्रो लाइनों पर ला रहे हैं, जिसमें गुरुग्राम रैपिड मेट्रो भी शामिल है। अब आप व्हाट्सएप पर सिर्फ एक मैसेज भेजकर अपना दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं।

WhatsApp से दिल्ली Delhi Metro का टिकट बुक कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप जानें

WhatsApp से दिल्ली Delhi Metro का टिकट बुक कैसे करें

व्हाट्सएप से मेट्रो टिकट खरीदने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. DMRC का नंबर Save करें: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में DMRC का ऑफिसियल चैटबॉट का नंबर 9650855800 को Save करें। नंबर सेव करने के लिए
    • व्हाट्सएप खोलें
    • Chat सेक्शन में जाएँ और नीचे दिए मैसेज आइकॉन पर क्लिक करें
    • इसके बाद Create New Contact पर क्लिक करें
    • अब Name, Last Name अपने अनुसार डालें और नंबर की जगह पर 9650855800 इसे डालें और फिर Save पर क्लिक कर दें
  2. Hi लिखकर मैसेज करें: आपने जिस नाम से नंबर सेव किया था उसे सर्च करें और फिर उस पर क्लिक करें, इसके बाद Hi लिखकर मैसेज भेज दें
  3. भाषा चुनें: इसके बादआपको एक मैसेज मिलेगा, अब आपको हिंदी या इंग्लिश में से कोई एक भाषा चुनना है, आप अपनी पसंद की भाषा चुनने के लिए लैंग्वेज के नाम पर क्लिक कर दें
  4. Buy Ticket पर क्लिक करें: भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपको तीन विकल्प मिलेंगे, 01. Buy Ticket 02. Last Journey Details 03. Retrive Ticket. टिकट बुक करने के लिए Buy Ticket पर क्लिक करें
  5. “Click Here” पर क्लिक करें: अब आपको फिर से एक मैसेज मिलेगा जिसमें Click Here का आप्शन होगा उस पर टैप करें, जिससे एक नया वेब पेज खुल जाएगा।
  6. मेट्रो स्टेशन चुनें: अब आपको स्टेशन सेलेक्ट करना है, इसके अलावा कितने टिकट चाहिए वो भी चुन सकते हैं
    • Source Station में उस स्टेशन को सेलेक्ट करें जहाँ से आप जाना चाहते हैं
    • Destination Station में उस स्टेशन को सलेक्ट करें जहाँ आप जाना चाहते हैं
    • एक से अधिक टिकट के लिए Add Ticket के नीचे दिए + पर क्लिक करें, (एक बार में आप ज्यादा से ज्यादा 06 टिकट ले सकते हैं)
  7. पेमेंट करें: इसके बाद सबसे नीचे दिए Continue पर क्लिक करें और फिर Pay With UPI पर क्लिक करने के बाद Continue पर टैप करें (अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा UPI से पेमेंट करते हैं तो कोई चार्ज नही लगेगा इसलिए Pay With UPI सेलेक्ट करें)
    • इसके बाद DMRC का चैट बॉक्स खुल जायेगा जिसमें Review and Pay और Pay Now का आप्शन मिलेगा आप Review and Pay पर क्लिक कर सकते हैं, इसके बाद पेमेंट करने के लिए Paytm, Google pay, Phonepe इत्यादि में से कोई एक को सेलेक्ट करें
    • अब आप जिस भी एप को सेलेक्ट करेंगे उस एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन मिलेगा उस पर क्लिक करें और अपना UPI Pin डालकर पेमेंट पूरा कर दें
    • पेमेंट पूरा होने के बाद व्हाट्सएप Payment Sucessful का मैसेज आ जायेगा जिसमें एक क्यूआर कोड टिकट मिलेगा। इसे एएफसी गेट पर लगे स्कैनर पर स्कैन कर सकते हैं।

यह भी देखें: ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप

इस लेख में हमने व्हाट्सएप से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक कैसे करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

References