jio ki validity kaise check kare : आज के इस लेख में हम जिओ की वैलिडिटी कैसे चेक करें इसके बारे में जानेंगे, अगर आप जिओ सिम का उपयोग करते हैं इर अपने जिओ सिम की वैलिडिटी चेक करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है इस आर्टिकल में दो तरीके बताये गए है जिसके मदद से आप आसानी से अपने जिओ सिम की वैलिडिटी देख सकते हैं।

Jio सिम का बैलेंस, टैरिफ प्लान और वैलिडिटी इत्यादि की जाँच करना बहुत ही आसान है। MyJio ऐप पर, आप इन सभी चीजों के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जियो मेंबर्स के लिए एसएमएस के जरिए भी उपलब्ध है। आइये एक एक करके इन दोनों तरीकों से जिओ सिम की वैलिडिटी चेक करने के तरीके बारे में जानते हैं

जिओ की वैलिडिटी कैसे चेक करें, जानिए 03 आसान तरीके

जिओ की वैलिडिटी कैसे चेक करें

जिओ की वैलिडिटी चेक करने के लिए नीचे बताये गए चरणों का पालन करें।

  • Google Play store से My Jio ऐप प्राप्त करें। आप इसे आईफोन के ऐप स्टोर से भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अपने फोन में MyJio ऐप खोलें।
  • अपने जिओ नंबर की मदद से लॉग इन करें
  • अब आप ऐप का उपयोग करके अपने प्लान के लिए अपने जिओ सिम की वैलिडिटी की जानकारी, शेष राशि और डेटा खपत विवरण की जांच कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें

मैसेज द्वारा जिओ सिम की वैलिडिटी चेक करें

आप मैसेज की मदद से भी अपने प्लान के बारे में और जिओ की वैलिडिटी का पता लगा सकते है :

  • अपने Jio सिम से ‘MY PLAN’ टेक्स्ट को 199 पर भेजें। यह आपको आपके द्वारा चुने गए प्लान के लिए टैरिफ दिखाएगा।
  • अपने Jio खाते की वैलिडिटी और शेष राशि की जांच करने के लिए ‘BAL’ लिखकर 199 पर भेजें।

इस तरह से आप मैसेज की मदद से भी जिओ की वैलिडिटी का पता लगा सकते है

कॉल करके जिओ की वैलिडिटी चेक करें

आप कॉल करके जिओ सिम की वैलिडिटी, प्लान, इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

वैलिडिटी पता करने के लिए बस आपको डायल पैड में 1299 पर कॉल करें, कॉल करने पर कुछ ही सेकेण्ड में कॉल कट जायेगा जिसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको इन्टरनेट बैलेंस. टैरिफ प्लान, वैलिडिटी इत्यादि देख सकते हैं

जिओ के ऑफिसियल वेबसाइट से वैलिडिटी चेक करें

जिओ के वैलिडिटी चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं, वेबसाइट की मदद से बैलेंस, वैलिडिटी इत्यादि चेक करने के लिए नीचे बताये चरणों का पालन करें

  1. सबसे पहले jio.com पर जाएँ
  2. Sign In विकल्प पर टैप करें और Mobile विकल्प पर टैप करें और अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉग इन करें
  3. इसके बाद My Plans पर क्लिक करके जिओ का वैलिडिटी चेक कर सकते हैं

आज हमने जिओ की वैलिडिटी कैसे चेक करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से किसी भी जिओ सिम की वैलिडिटी चेक कर पाएंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।