आज के इस लेख में हम मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें? इसके बारे जानेंगे अगर आप मोबाइल का लोकेशन पता करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

यदि आपका मोबाइल गुम गया है और उसे ढूंढना चाहते है तो बता दे कि मोबाइल नेटवर्क या टेलीफोन ऑपरेटर केवल ऑनलाइन नंबर दर्ज करके फोन का पता लगा सकते हैं। टेलीफोन ऑपरेटर केवल अपना डेटा सरकार के पास उपलब्ध कराते हैं। गूगल प्ले स्टोर में ऐसे कई मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका उपयोग करके आप कुछ हद तक मोबाइल को पता लगा सकते है।

मोबाइल को ढूंढने करने के लिए आपके मोबाइल में बस मोबाइल खोजने वाला ऐप्स होना चाहिए। जिसकी मदद से आप मोबाइल का पता लगा सकते है और उसका करेक्ट लोकेशन भी पता कर सकते है। आज इस पोस्ट में हम मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स के बारे में विस्तार से समझाएंगे।

मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और मोबाइल खोने से बचाएं

मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स

अगर आप मोबाइल का लोकेशन पता करना चाहते है तो मोबाइल खोजने वाला ऐप्स का उपयोग करके आप मोबाइल को ट्रेस कर सकते है हमने कुछ बेस्ट ऐप के बारे में बताया है, आइये एक एक करके इनके बारे में जानते हैं:

Mobile Number Locator – Phone Caller Location

Mobile Number Locator सबसे लोकप्रिय एप्लिकेशन है। इसमें आप मोबाइल नंबर टाइप करके सर्च करते है तो आपको मोबाइल का लोकेशन पता चल जायेगा। इस एप के माध्यम से आप जानकारी भी देख सकते है। कि मोबाइल नबर कहा रजिस्टर हुआ है और किसके नाम में रजिस्टर हुआ है। इसका इंटरफेस बहोत ही सिंपल है इस ऐप को उपयोग करने के लिए कोई चार्ज देना नही पड़ता है। इस ऐप को आप google play store से डाउनलोड कर सकते है।

Find My Device

यह Google द्वारा बनाया गया एक ऐप है जो आपको अपना फ़ोन को ढूंढने में मदद करता देता है। इस ऐप में बहुत सारी विशेषताएं हैं। उदाहरण के लिए, यह अलार्म बजा सकता है और डिवाइस को लॉक कर सकते है। इस को आप आसानी से यूज कर सकते है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Mobile Number Location

Mobile Number Location ऐप लोकेशन ट्रेस करने में मदद करता है इसकी मदद से आप मोबाइल का लोकेशन पता कर सकते है यह 100% फ्री ऐप है। इसको उपयोग करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है यानी आप ऑफलाइन इस ऐप को यूज कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से आप कॉलर आईडी, किसके नाम में सिम है और किस देश से कॉल किया गया है ये सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही इस ऐप में एक जीपीएस फीचर भी है जो आपको मैप के जरिए फोन की लाइव लोकेशन जानने की सुविधा देता है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Phone Tracker By Number

यदि आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस के लिए एक मजबूत और सटीक जीपीएस ऐप खोज रहे हैं तो आप Phone Tracker By Number ऐप का उपयोग कर सकते है। इस एंड्रॉइड ऐप को मोबाइल नंबर द्वारा आपके बच्चों के लोकेशन का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इस एप को इंस्टॉल करके मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आप डिवाइस लोकेशन ट्रेस कर सकते है। इसे एप को आप google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

इन्हें भी देखें

Locator 24

Locator 24 इस ऐप की मदद से आप खोए हुए एंड्राइड फोन का लोकेशन पता कर सकते है। इस एप्लिकेशन में आपको चाइल्ड और पेरेंट दोनों प्रोफाइल बनाने की सुविधा देता है। प्रोफाइल बनाने के बाद आपको एक कोड मिलता है जिसे आप दूसरे मोबाइल में टाइप करके मोबाइल का लोकेशन पता कर सकते है। चाइल्ड और पेरेंट के लिए अलग अलग कोड होता है। यदि आप किसी नए जगह जाते है तो Locator 24 एप आपको अलर्ट भेजता है। इस एप को भी आप google play store से डाउनलोड कर सकते है।

Sharing Location Tracker

sharing Location Tracker एप परिवार के सदस्य और आपने करीबी दोस्तों के लोकेशन ट्रेस करने वाला बेस्ट एप है इस एप के जरिए आप real-time location देख सकते है इस ऐप में मुफ्त वॉयस मैसेजिंग की सुविधाएं भी है जिसके जरिए आप फ्री वॉयस मैसेज भेज सकते है। इस एप के माध्यम से आप खोए हुए मोबाइल का भी लोकेशन पता कर सकते है।

Trace Mobile Number

इस एप के जरिए आप मोबाइल नंबर के लोकेशन पता कर सकते है, इस एप्लिकेशन को उपयोग करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है इस एप्लिकेशन में आप ऑफलाइन मोबाइल नबर को ट्रेस कर सकते है इस एप्लिकेशन में लोकेशन के साथ साथ किसके नाम पे नंबर रजिस्टर है ये भी पता कर सकते है। इस एप्लिकेशन को आप google play store से डाउनलोड कर सकते है।

My Family – Family Locator

यह Google Play Store पर उपलब्ध सबसे बेस्ट एप है। इस एप की सहायता से आप अपने परिवार, दोस्तो का लोकेशन पता कर सकते है। इस एप में आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक सर्कल बनाने की सुविधा देता है। इस बार सर्कल बनाने के बाद आप अपने परिवार और दोस्तों के लोकेशन पता कर सकते है।

Number Finder: Real Caller ID

यदि आप किसी लोकेशन पता करना चाहते है तो आप Number Finder: Real Caller ID एप का उपयोग कर सकते है यह लोकेशन ट्रेस करने वाला बेस्ट एप्लिकेशन है इस एप में आप आशानी से नंबर से किसी का भी लोकेशन ट्रेस कर सकते है। इस एप्लिकेशन का उपयोग आप आसानी से कर सकते है। इस एप्लिकेशन को यूज करने के लिए इंटरनेट के आवश्यकता होती है। इस एप्लिकेशन को आप एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

TrueCaller: Caller ID & Block

TrueCaller सबसे लोकप्रिय मोबाइल नंबर पता करने वाला एप्लिकेशन में से एक है। इस ऐप में आप लोकेशन ट्रेस करने के साथ साथ नाम भी पता कर सकते है कि नंबर किसके नाम में रजिस्टर है इस एप को उपयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। यह सबसे बेहतरीन एप्लिकेशन है। इस एप्लिकेशन का इंटरफेस बहोत ही सिंपल है इसलिए इसे आप आसानी से उपयोग कर सकते है। TrueCaller सबसे जायदा उपयोग करने वाल एप भी है। इस एप्लिकेशन को आप google play store से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक ट्विटर पर फॉलो करें।