आज के इस लेख में हम मोबाइल में ऐड कैसे बंद करे? इसके बारे में जानेंगे, अगर आप अपने फोन में Ads को बंद करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

इंटरनेट युग की शुरुआत के बाद से विज्ञापन मौजूद हैं। स्मार्टफोन के विकास ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए समस्या को और बढ़ा दिया है, जो एक विज्ञापन के बिना एक कदम भी नहीं उठा सकते हैं। विज्ञापन अब इंटरनेट पर, सोशल मीडिया साइटों पर और यहां तक कि गेमिंग ऐप्स में भी मिल सकते हैं जिन्हें हम अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं।

विज्ञापन का जाल इतना मोटा है कि अधिकांश Android उपयोगकर्ता यह मान सकते हैं कि कोई रास्ता नहीं है लेकिन सौभाग्य से कुछ ऐसे तरीके है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में Ads को बंद कर सकते है।

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करे, एंड्राइड और आईफोन में

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें

यदि आप भी अनचाहा ऐड से परेशान है और अपने मोबाइल में ऐड बंद करना चाहते है तो आप ऐड को अपने मोबाइल में आसानी से बंद कर सकते है। यदि आप अपने मोबाइल में ads ब्लॉक कर देते है तो आपके मोबाइल में ऐड नही आयेगा। अगर आप अपने मोबाइल में ऐड को बंद करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े।

आज के समय में ज्यादातर सभी फ़ोन में विज्ञापन देखन को मिलते हैं चाहे एंड्राइड हो या फिर आईफ़ोन, हमने नीचे एंड्राइड और आईओएस में ऐड को ब्लॉक कैसे करते हैं, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है:

Setting में जाकर Ads बंद करें

अगर आप मोबाइल में मोबाइल बार बार ads आने से परेशान है तो आप अपने फोन में ads को बंद भी कर सकते है। यदि आप अपने मोबाइल में ads बंद करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल में निम्न स्टेप का फॉलो करके ads बंद कर सकते है।

  1. एंड्रॉयड फोन में ऐड बंद करने के लिए सबसे पहले आपने मोबाइल में settings ओपन करे।
  2. इसके बाद privacy पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे आपको ads पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद Opt out of Ads personalisation ऑप्शन को एनेबल कर दे।
  5. एनेबल करते ही एंड्रॉयड फोन का सारा Ads ब्लॉक हो जायेगा और आपके मोबाइल में Ads नही दिखाएगा।

इस तरह से आप अपने मोबाइल में Ads को बंद कर सकते है।

DNS सेटिंग से मोबाइल में विज्ञापन बंद करें

क्या आपको पता है आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर अपने मोबाइल में बार बार आने वाले विज्ञापन को ब्लॉक कर सकते हैं। आइये जानते हैं DNS सेटिंग में बदलाव करके मोबाइल में आपने वाले विज्ञापन को बंद करें:

  1. अपने फ़ोन पर, Private DNS विकल्प देखें। यह विकल्प आम तौर पर Network and Connectivity विकल्प में या इसी तरह के विकल्प के नाम के तहत दिखने को मिलेगा। यदि आप इसे सीधे नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो बस सेटिंग खोज बॉक्स में “Private DNS” टाइप करें, और विकल्प दिखाई देना लगेगा।
  2. यदि आपको अपने फ़ोन पर निजी DNS विकल्प नहीं मिल रहा है, तो इसका कारण यह है कि आपका डिवाइस सुविधा का समर्थन नहीं करता है, और यह ट्रिक आपके लिए काम नहीं करेगी। एंड्रॉइड 9.0 पाई और बाद में, निजी डीएनएस आमतौर पर अनुकूलन योग्य होता है।
  3. जब आप निजी डीएनएस सुविधा चालू करते हैं, तो आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे: Off, Auto, and Private DNS provider hostname. अंतिम विकल्प का चयन करें, और एक कॉलम दिखाई देना चाहिए जहां आप अपना स्वयं का DNS होस्टनाम प्रदाता डाल सकते हैं।
  4. कॉDNS होस्टनाम में dns.adguard.com’ डालें और सेव कर दें। ऐसा करने के बाद विज्ञापन को आपके डिवाइस तक पहुंचने से रोकने के लिए अब आपके फ़ोन द्वारा AdGuard के DNS सर्वर का उपयोग किया जाएगा। अधिकांश ब्राउज़रों और ऐप्स में आपको कोई भी विज्ञापन नही दिखाई देगा।

Brave Browser का उपयोग करें

अगर आप बिना विज्ञापन के ब्राउज़िंग करना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए बेहद ही काम का साबित होगा। ब्रेव ब्राउज़र का उपयोग करने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक करने के लिए, इन चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले गूगल में जाकर Brave Browser डाउनलोड करें
  2. अपने मोबाइल डिवाइस पर ब्रेव ब्राउज़र ऐप खोलें।
  3. अपनी स्क्रीन के निचले-दाएं कोने में 03 डॉट (हैमबर्गर मेनू) पर टैप करें।
  4. इसके बाद “Setting” पर टैप करें।
  5. “Brave Shields & Privacy” पर क्लिक करें।
  6. “Block Trackers & ads” में Aggresive आप्शन पर क्लिक करें।

एक बार जब आप सेटिंग्स को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर लेते हैं उसके बाद सेटिंग मेनू से बाहर निकलें और वेब ब्राउज़र का उपयोग करें। अब आप कोई भी ब्लॉग वेबसाइट उपयोग करेंगे आपको किसी भी तरह के विज्ञापन नही दिखाई देंगे।

ऐप से अपने मोबाइल में विज्ञापन बंद करें?

ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल में Ads को बंद कर सकतें है यदि आप मोबाइल में बार-बार विज्ञापन आने से परेशान है और आप ऐड को अपने मोबाइल में बंद करना चाहते है तो आप Block This ऐप के माध्यम से बंद कर सकते है।

आपके जानकारी के लिए बता दे कि बहुत से मोबाइल के settings में Ads ब्लॉक का ऑप्शन नहीं रहता है। उस स्थित में आप ऐप के माध्यम से आपने मोबाइल में ads को ब्लॉक कर सकते है। Block This ऐप के माध्यम से ब्लॉक करने के लिए नीचे बताये गए चरणों को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और Block This टाइप करके सर्च करे।
  2. सबसे पहले Block This ऐप दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  3. Block This ऐप को इंस्टॉल करने के लिए install पर क्लिक करे।
  4. इंस्टाल पर क्लिक करते ही Block This ऐप का इंस्ट्लोशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा।
  5. Block This ऐप का उपयोग करके Ads को ब्लॉक करना चाहते है तो मोबाइल में Block This ऐप को ओपन करे।
  6. इस ऐप में आपको Start And Feel the Freedom के ऊपर दिए गए आइकन पर क्लिक करे।
  7. क्लिक करते ही आइकन चेंज हो जायेगा और आइकन के नीचे Ad Blocking Enabled. Enjoy लिखा आएगा।
  8. अब आपके मोबाइल में Ads ब्लॉक हो जायेगा, आपके मोबाइल में ads नही आयेगा।

इस प्रकार से आप Block This ऐप से अपने मोबाइल में Ads को ब्लॉक कर सकते है।

iphone में विज्ञापन कैसे बंद करें?

यदि आप आईफोन यूजर है और आप अनचाहा ads से परेशान है तो आप अपने आईफोन में Ads को बंद कर सकते है। iphone में Ads बंद करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  1. सबसे से पहले आईफोन में Settings को ओपन करें।
  2. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करे और Screen Time के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आप content & privacy restrictions क्लिक करे। और content & privacy restrictions एनेबल करे।
  4. एनेबल करते ही आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा, आप Advertising पर क्लिक करे और don’t Allow करे।
  5. इसके बाद आपके आईफोन में Ads नही आयेगा।

इस प्रकार से आप अपने आईफोन में Ads को ब्लॉक कर सकते है।

इन्हें भी देखें

आज के इस आर्टिकल में हमने मोबाइल में ऐड बंद कैसे करते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।