आज के इस लेख में हम सैमसंग फोन में ऐप कैसे छुपाए? इसके बारे में जानेंगे, अगर आप सैमसंग फोन में ऐप छुपाना/ हाइड करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आज के समय में लाखो लोग सैमसंग फोन फोन का उपयोग करते है। सैमसंग एक बेहतरीन एंड्रायड फोन है सैमसंग फोन में कई फीचर है जिसका उपयोग करके आप आपने प्राइवेसी को छुपा सकते है।

यदि आप सैमसंग मोबाइल यूजर है और किसी कारण वश अपने सैमसंग फोन में ऐप छुपाना चाहते है लेकिन ऐप हाइड करने का प्रोसेस पता नहीं होने के कारण फोन ऐप हाइड नही कर पा रहे है जिससे आप काफी परेशान हो गए है और दिमाग भी डिस्ट्रप हो गया है। यदि आप सैमसंग फोन में ऐप हाइड करना चाहते है तो आप चिंता न करे आज के इस लेख में हम आपको सैमसंग फोन में ऐप कैसे छुपाए? इसके बारे में विस्तार से समझाएंगे जिससे आप आसानी से फोन में ऐप छुपा पाएंगे।

सैमसंग फोन में ऐप कैसे छुपाए, जानिए आसान तरीके

सैमसंग फोन में ऐप कैसे छुपाए?

अगर आप सैमसंग फोन का इस्तेमाल करते है और अपने सैमसंग फोन में ऐप्स को हाइड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से सैमसंग फोन में ऐप्स हाइड कर सकते है।

  1. सबसे पहले सैमसंग मोबाइल के होम स्क्रीन में जाए और long press करे।
  2. अब आपके स्क्रीन में मेनू दिखाई देगा, उसमे से आपको home screen setting पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आप Hide Apps पर क्लिक करे।
  4. जिस भी एप्लीकेशन को हाइड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर ले और ‘Apply’ पर क्लिक करे।

इस प्रकार से आप आसान ट्रिक का उपयोग करके आप अपने सैमसंग फोन में ऐप्स हाइड कर सकते है।

सैमसंग फोन में ऐप को Unhide कैसे करे

सैमसंग फोन में ऐप Unhide करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले Home screen settings पर जाए और नीचे स्क्रॉल करे।
  2. इसके बाद Hide Apps ऑप्शन पर टैप करें।
  3. अब आपको उन ऐप्स को सेलेक्ट करना होगा जिन्हें आप अनहाइड करना चाहते हैं।
  4. इसके बाद Done बटन पर टैप करें।

इस प्रकार से आप सैमसंग फोन में ऐप को Unhide कर सकते है।

ऐप के माध्यम से सैमसंग फोन में ऐप कैसे छुपाए

आप अपने सैमसंग फोन में गूगल प्ले स्टोर से Nova Launcher ऐप इंस्टॉल करके सैमसंग फोन के ऐप्स को हाइड कर सकते है। ऐप के माध्यम से सैमसंग फोन में ऐप छुपाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करे।
  2. इसके बाद सर्च बॉक्स में जाए और Nova Launcher टाइप करके सर्च करे।
  3. अब आपके स्क्रीन में Nova Launcher ऐप शो होने लगेगा।
  4. इसके बाद आपको Install पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करते ही इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में Nova Launcher App इंस्टॉल हो जायेगा।
  6. इसके बाद Nova Launcher ऐप ओपन करे।
  7. अब आप Settings में जाए और App drawer चुने।
  8. इसके बाद Hide apps ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  9. अब आपके स्क्रीन में सारा ऐप्स दिखाई दे आने लगेगा, ऐप बगल में ऐप हाइड करने का लोगो दिखाई देगा।
  10. इसके बाद आप जिस ऐप को छुपाना चाहते है उस ऐप के बगल में hide logo पर क्लिक करे।
  11. अब आप जिस जिस ऐप को सलेक्ट किए है ओ आपके सैमसंग फोन में हाइड हो जायेगा।

इस तरह से आप आसान स्टेप को फॉलो करके ऐप के माध्यम से सैमसंग फोन में ऐप छुपा सकते है।

इन्हें भी देखें

सैमसंग फोन में ऐप अनहाइड कैसे करे

यदि आप अपने फोन में ऐप हाइड किए है और उसे आप अनहाइड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में Nova Launcher ऐप करे।
  2. इसके बाद आपको जितने भी आपके मोबाइल में ऐप्स है सारा दिखाई देने लगेगा।
  3. जिसे भी ऐप को अनहाइड करना चाहते है उस ऐप के सामने hide logo एनेबल रहेगा तो उसे आप डिसेबल कर दे।
  4. अब आपके जो ऐप को डिसेबल किए है ओ आपके स्क्रीन में दिखाई देने लगेगा।

इस प्रकार से आप ऐप को अनहाइड कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम सैमसंग फोन में ऐप कैसे छुपाए?, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से अपने सैमसंग फोन में ऐप hideकर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे