कई सारे लोग अपने फोन में फ्री फायर गेम को छुपाना चाहते हैं ताकि उनके अलावा और कोई एक्सेस न कर सकें या कुछ और भी कारण हो सकता है। अगर आप भी फोन के डायलर में किसी भी गेम को या ऐप्स को छुपाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

आज के समय में प्ले स्टोर में कई सारे ऐप्स हैं जो किसी दुसरे एप्लीकेशन को हाइड करने में मदद करते हैं, प्ले स्टोर में कई ऐप्स ऐसे में भी है जो डायलर एप्लीकेशन की तरह दिखाई देते हैं और कॉल करने का काम भी करते हैं साथ ही वो दुसरे गेम्स या ऐप को छुपाने का काम भी करते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही डायलर ऐप के बारे में और जानेंगे हमने फ्री फायर को छुपाने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है।

Dialer Lock-AppHider

डायलर लॉक-ऐप हाइडर एप्लीकेशन की मदद से आप मुख्यतः दो काम कर सकते हैं। सबसे पहला, यह आपको किसी भी ऐप को क्लोन करने की सुविधा देता है ताकि आप इसे दो अलग-अलग तरीकों से उपयोग कर सकें, जैसे दो अकाउंट रखना। दूसरा, यह की किसी भी ऐप को छुपाने की सुविधा देता है। जब आप इसे पहली बार उपयोग करते हैं तो छह अंकों का कोड सेट करना पड़ता हैं। इस कोड का उपयोग करके आप छुपाये गए ऐप्स या गेम्स को एक्सेस कर सकते हैं।

इसके अलावा, यह ऐप कॉल करने वाला डायलर की तरह आइकॉन को सेट करने का ऑप्शन देता है, जिसे देख कर कोई भही न कह सकता है की यह ऐप्स या गेम्स को छुपाने वाला ऐप है। आइये अब इस ऐप को कैसे उपयोग कर सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।

फोन डायलर पर फ्री फायर को कैसे छुपाये?

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Dialer Lock-AppHider को डाउनलोड करें।
  2. इसके बाद इस ऐप को खोलें और 06 अंको पिन सेट करें।
  3. अब आपके फोन में डायलर दिखाई देगा, उसमें अपना 06 अंको का पिन डालें, आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
  4. सबसे नीचे दिए गए प्लस आइकॉन पर क्लिक करें।
  5. फ्री फायर गेम को छुपाने के लिए उसे सेलेक्ट करें ।
  6. बधाई हो आपने अपने फोन के डायलर में फ्री फायर को छुपा लिया है, अब आपके अलावा कोई और एक्सेस नही कर पायेगा।
  7. अगर आप एक्सेस करना चाहते हैं तो बस Dialer Lock-AppHider को खोलें और अपना पिन डालें, आपको वो सभी ऐप और गेम्स दिखाई देंगे जिनको आपने छुपा कर रखा है।

इस तरह से आप Dialer Lock की मदद से किसी भी एप्लीकेशन, गेम्स इत्यादि को आसानी से हाइड कर सकते हैं।

यह भी देखें: फोन के कैलकुलेटर में इंस्टाग्राम को कैसे छुपाये

ऐप्स या गेम्स को छुपाने के लिए सबसे अच्छे ऐप्स

प्ले स्टोर में Dialer Lock-AppHider के अलावा और भी कई सारे अच्छे एप्लीकेशन उपलब्ध है, हमने नीचे कुछ अच्छे ऐप्स के बारे में बताया है जिनको आप अपने फोन में यूज कर सकते हैं।

App Hider

यह एक ऐसा ऐप है जो फोन में WhatsApp, Instagram, और Facebook Messenger को क्लोन करके कई अकाउंट्स बनाने की सुविधा देता है। इसके अलावा इसमें दिए App Hider फीचर की मदद से किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हैं । इसमें और भी कई सारे अच्छे फीचर भी हैं।

Calculator Vault

यह एक और तगड़ा ऐप है जो कैलकुलेटर की तरह दिखाई देता है और काम भी करता है और किसी भी फोटो, वीडियो, ऐप्स इत्यादि को छुपाने की सुविधा भी देता है। आप इस ऐप का उपयोग करते हुए भी अपने फोन में फ्री फायर गेम को छुपा सकते हैं। इस ऐप में कई सारे अच्छे फीचर दिए गए हैं, यह मेरे सबसे पसंदीदा ऐप हाइडर में से एक है।

sGallery

यह एक आउटस्टैंडिंग ऐप है जो आपके फ़ोटोज़, वीडियोज़, और डाक्यूमेंट्स इत्यादि को एक प्राइवेट फ़ोल्डर में छुपाने की सुविधा देता है, आप इसमें फिंगरप्रिंट या टच आईडी के ज़रिए लॉक लगा सकते हैं ताकि आप बाद में एक्सेस कर सकें है। इसमें WhatsApp, Instagram, और Facebook Messenger को क्लोन भी कर सकते हैं और एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट्स मैनेज करें।

इस लेख में हमने फोन फ्री फायर गेम को डायलर में कैसे छुपाते हैं, इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।