आज के इस लेख में हम Postpe ऐप क्या है के बारे में जानेंगे, अगर आप Postpe ऐप के बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के समय हर कोई क्रेडिट में समान खरीदने चाहता है लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से वे क्रेडिट में समान नही खरीद पाते है यदि आप इंटरनेट में ऐसे एप्लिकेशन खोज रहे है जिससे आप क्रेडिट में समान खरीद सकते, तो आप सही जगह आए है आज के इस लेख में हम पोस्टपे ऐप के बारे में बात करेंगे, इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप आसानी से क्रेडिट में समान खरीद सकते है। पोस्टपे ऐप के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े

Postpe ऐप क्या है, जानिए पोस्टपे ऐप के बारे में हिंदी में

Postpe ऐप क्या है?

Postpe सबसे लोकप्रिय वित्तीय ऐप में से एक है जिसमे आप क्रेडिट में समान भी खरीद सकते है जैसे यदि आप अभी समान खरीदते है तो उसका भुगतान बाद में कर सकते है। इस ऐप से आप गोलगप्पे से लेकर मोबाइल फोन तक किसी भी समान के लिए भुगतान करने की सुविधा देता है। पोस्टपे ऐप या कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं देना पढ़ता है और यदि आप इस एप्लिकेशन से समान खरीदते है तो आपको 30 दिनों तक ब्याज नही देना पढ़ता है।

किसी भी मर्चेंट स्टोर पर केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके आप इस एप्लिकेशन के माध्यम से भुगतान कर सकते है। इस ऐप से आप एक व्यक्ति के क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसे का लेन-देन नहीं कर सकते है।

अपनी क्रेडिट लाइन का उपयोग जारी रखने के लिए पोस्टपे ऐप में सभी त्रुटियों को ठीक करना महत्वपूर्ण है, अन्यथा आपको अपने एंड्रॉइड/आईओएस डिवाइस पर ऐसी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए किसी अन्य तृतीय-पक्ष ऐप को फिर से इंस्टॉल करना पड़ेगा।

Postpe ऐप कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप समान खरीदना चाहते है तो आप Postpe ऐप के जरिए आप क्रेडिट में समान खरीद सकते है और आप एक महीने के अंदर पैसा पेमेंट कर देते है तो आपको कोई ब्याज नही लगेगा। इस एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करना पड़ेगा। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाए और Postpe App टाइप करके सर्च करे।
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन पर App ऐप दिखाई देगा।
  4. इसके बाद install पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करते ही इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा।
  6. कुछ समय बाद अप्पप्के मोबाइल में Postpe App इंस्टॉल हो जायेगा।

इस प्रकार से आप आसानी से Postpe App डाउनलोड कर सकते है।

पोस्टपे ऐप में अकाउंट कैसे बनाए?

पोस्टपे में अकाउंट के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में App ओपन करे।
  2. अब आपको GET STARTED पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको Allow कर देना है।
  4. इसके बाद आपका मोबाइल नबर वेरीफाई होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय में आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा।
  5. अब आपको पैन कार्ड नंबर टाइप करना है और continue पर क्लिक कर देना है।
  6. इसके बाद आपको बैक सेलेक्ट करना है। बैक सेलेक्ट करते ही आपका बैक वेरीफाई होने लगेगा और कुछ समय बाद वेरीफाई हो जायेगा। (जिस बैंक का आपके पास अकाउंट है)
  7. इसके बाद आपको Enter Aadhar Number पर क्लिक करना है और अपना आधार नंबर टाइप करना है और next पर क्लिक करे।
  8. अब आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा उसे टाइप करके continue पर क्लिक करे
  9. इसके बाद allow करे और upload selfie पर क्लिक करे, अब आपका सेल्फी अपलोड कर दे।
  10. अब आपका Postpe App में अकाउंट बन जायेगा।

इस प्रकार से आप अपना अकाउंट बना सकते है।

Postpe App में KYC कैसे करे?

अगर आप डाउनलोड करके अकाउंट बना चुके है और अब KYC करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल से आसानी से केवाईसी कर सकते है। Postpe App में KYC करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में App ओपन करे।
  2. इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।
  3. अब आपको KYC के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और अपना फुल नाम, मोबाइल नंबर, और डेट ऑफ बर्थ टाइप करके आपको update KYC पर क्लिक कर देना है।
  4. क्लिक करते ही आपका KYC अपडेट हो जाएगा।

इस प्रकार से आप पोस्टपे एप्लीकेशन में केवाईसी अपडेट कर सकते है।

इन्हें भी देखें

Postpe में क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे?

क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में App ओपन करे।
  2. अब होम पेज में continue का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद कुछ allow करने का ऑप्शन मिलेगा, उसे allow कर दे।
  4. इसके बाद order your free Postpe card पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद डिटेल भरे और क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर दे।

इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है।

Postpe App का उपयोग कैसे करे?

यदि आप Postpe App का उपयोग करके क्रेडिट में समान खरीदना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपने मोबाइल में App ओपन करे।
  2. इसके बाद App में राइट साइड आपको QR कोड स्कैन करने के logo दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  3. अब QR स्कैनर ओपन हो जाएगा।
  4. इसके बाद आपको जिसको पेमेंट करना है उसका QR कोड को स्कैन करे।
  5. इसके बाद आप अमाउंट टाइप करे और पेमेंट कर दे ( ध्यान दे : यह केवल BharatPe Merchants पर पेमेंट होगा। )

इस प्रकार से आप इस App से क्रेडिट में पैसा ले सकते है।

पोस्टपे का उपयोग करने के क्या लाभ हैं?

पोस्टपे का उपयोग करने से निम्नलिखित लाभ है जैसे –

  1. आप कहीं भी और कभी भी ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन में उपयोग करें।
  2. इस एप्लिकेशन के जरिए आप भारतपे मर्चेंट पर क्यूआर कोड स्कैनिंग द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
  3. इस ऐप में आपको कैशबैक मिलता हैं।
  4. इस एप्लिकेशन में क्रेडिट कार्ड, शून्य ज्वाइनिंग शुल्क और शून्य वार्षिक शुल्क।
  5. 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

Postpe App कस्टमर केयर नंबर

पोस्टपे एप के कस्टमर केयर डिटेल्स दिया गया है जिसके माध्यम से आप क्रेडिट के बारे में जानकारी ले सकते है और शिकायत भी कर सकते है।

  1. Email – help@postpe.app.
  2. Number – 1800 1033 817.

सवाल जवाब

PostPe App को रेफर करके कितना कैशबैक कमा सकते है?

यदि आप रेफर करते है तो आपको 5% तक का कैशबैक मिलेगा।

PostPe App के सीईओ कौन है?

इस एप्लीकेशन के सीईओ Ashneer Grover है।

PostPe App से क्रेडिट लेने के लिए कम से कम क्या उम्र होनी चाहिए?

इस एप्लीकेशन से क्रेडिट लेन के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम Postpe ऐप क्या है इसके बारे में बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल पढ़ने के बाद आप पोस्टपे ऐप के बारे में जान पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें